---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने किसके पैर छुए? वीडियो हो गया वायरल

IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 46 मैच हो चुके हैं. 27 अप्रैल को जब आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच के बाद कोहली एक दिग्गज के पैर छूते नजर आए हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2025: विराट कोहली इस वक्त चर्चा में हैं. वजह है आईपीएल 2025 में उनका दमदार प्रदर्शन है. 36 साल के इस दिग्गज ने इस सीजन लगभग हर मैच में आरसीबी के लिए कमाल किया है. 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों पर 51 रन किए. भले ही यह धीमी पारी रही, लेकिन टीम के लिए बेहद जरूरी थी. कोहली और क्रुणाल पांड्या के दम पर आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद विराट ने मैदान पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.

यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था. यहां विराट कोहली ने क्रिकेट की बारीकियां सीखी. यह उनका घरेलू मैदान है. उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी मैच देखने पहुंचे थे. ये वही राजकुमार शर्मा हैं, जिन्होंने विराट कोहली को शुरुआती ट्रेनिंग दी थी और कोहली के करियर को संवारने में अहम रोल अदा किया.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 जबकि क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इन पारियों के दम पर आरसीबी ने सीजन में 10 में से सातवीं जीत दर्ज की. टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर है. उसके पास 14 अंक हो चुके हैं.

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में विराट कोहली कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने इस सीजन के 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 39 चौके और 13 छक्के निकले हैं. कोहली इस सीजन 138.87 के स्ट्राइक रेट और 63.29 की औसत से रन बना रहे हैं. कोहली के पास ऑरेंज कैप है. इस सीजन वो 600 रनों का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: शाहिद अफरीदी ने पार की सारी हदें, इंडियन आर्मी के खिलाफ उगला जहर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Axar Patel
क्रिकेट

IPL 2025: फील्डिंग में हुई इंजरी, भयंकर दर्द में की बल्लेबाजी, क्या अब अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे अक्षर पटेल?

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए. फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई जिसके चलते उनको बल्लेबाजी में दिक्कत हुई. क्या है उनकी इजरी का नया अपडेट आइए जानते हैं.

View All Shorts