IPL 2025: विराट कोहली इस वक्त चर्चा में हैं. वजह है आईपीएल 2025 में उनका दमदार प्रदर्शन है. 36 साल के इस दिग्गज ने इस सीजन लगभग हर मैच में आरसीबी के लिए कमाल किया है. 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों पर 51 रन किए. भले ही यह धीमी पारी रही, लेकिन टीम के लिए बेहद जरूरी थी. कोहली और क्रुणाल पांड्या के दम पर आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद विराट ने मैदान पर अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
Virat Kohli touching the feet of his Childhood coach ❤️ pic.twitter.com/MiXezZVmGA
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025
यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था. यहां विराट कोहली ने क्रिकेट की बारीकियां सीखी. यह उनका घरेलू मैदान है. उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी मैच देखने पहुंचे थे. ये वही राजकुमार शर्मा हैं, जिन्होंने विराट कोहली को शुरुआती ट्रेनिंग दी थी और कोहली के करियर को संवारने में अहम रोल अदा किया.
RCB TEAM AFTER THE WIN.
– Virat Kohli touching his childhood coach's feet. 🥹❤️pic.twitter.com/RceN19d4e3---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 जबकि क्रुणाल पांड्या ने 47 गेंदों पर 73 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इन पारियों के दम पर आरसीबी ने सीजन में 10 में से सातवीं जीत दर्ज की. टीम प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर है. उसके पास 14 अंक हो चुके हैं.
आईपीएल 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में विराट कोहली कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने इस सीजन के 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 39 चौके और 13 छक्के निकले हैं. कोहली इस सीजन 138.87 के स्ट्राइक रेट और 63.29 की औसत से रन बना रहे हैं. कोहली के पास ऑरेंज कैप है. इस सीजन वो 600 रनों का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: शाहिद अफरीदी ने पार की सारी हदें, इंडियन आर्मी के खिलाफ उगला जहर