DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली. मैच की दूसरी पारी में पावरप्ले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इंजर्ड हो गए. इसके साथ ही आखिरी के ओवर में दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्टार खिलाड़ी भी इंजरी का शिकार बन गया. इस स्टार खिलाड़ी को भी मैदान छोड़ना पड़ गया.
Big blow for Delhi Capitals – Kuldeep Yadav has gone off the pitch with a potential shoulder injury to his left shoulder !! 😮#DCvsRR #RRvsDC pic.twitter.com/9LSoDSMC6m
---Advertisement---— Cricketism (@MidnightMusinng) April 16, 2025
संजू के बाद एक और खिलाड़ी भी हुआ इंजर्ड
राजस्थान रॉयल्स की पारी का 17वां ओवर मोहित शर्मा फेंक रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश राणा ने बाउंड्री मारी. जिसे रोकने के चक्कर में कुलदीप यादव को कंधे पर चोट लग गई. उस समय कुलदीप यादव को फिजियो ने आकर मैदान पर देखा लेकिन वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो गए. जिसके कारण ही उन्हें मैच के बीच में ही मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा. इससे पहले संजू सैमसन को भी इसी तरह से मैदान के बाहर जाना पड़ा था. हालांकि मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ जिसके कारण ही मैच टाई हुआ. जिसके कारण ही मुकाबला सुपर ओवर में चला गया.
ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान संजू सैमसन हुए चोटिल
मिचेल स्टार्क ने कराया टाई
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवरों में 188 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 20 ओवरों में 188 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 9 रनों की जरुरत थी. मिचेल स्टार्क ने अपने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए. जिसके कारण ही मुकाबला टाई हो गया. सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 11 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: DC vs RR: जीरो के स्कोर पर रन आउट होने के बाद भड़के करुण नायर, ड्रेसिंग रूम में दिखा रौद्र रूप!