DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम का आईपीएल 2025 का सीजन बहुत अच्छा नहीं जा रहा है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ मैच के दौरान टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाजी के दौरान कप्तान संजू सैमसन चोटिल हो गए. जिसके कारण ही मुकाबले में बहुत आगे नजर आ रही राजस्थान की टीम अचानक लड़खड़ा गई. हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी ने उनकी इंजरी की गंभीरता को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.
Sanju Samson in huge pain, he is retired hurt – 31* from just 19 balls.
– Hope he comes back soon 🤞#DCvsRR pic.twitter.com/9DbUW79YEI---Advertisement---— 𝑨𝒏𝒖𝒓𝒂𝒏 🚩 (@anurandey_7) April 16, 2025
बीच मैदान संजू सैमसन हुए चोटिल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. कप्तान सैमसन 19 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे. उस समय तक उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े थे. हालांकि उस विपराज निगम की गेंद पर बल्लेबाजी करते समय उन्हें पसलियों में दर्द शुरू हो गया. दर्द के कारण सैमसन आगे बल्लेबाजी नहीं कर सके. हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम के फिजियो ने उन्हें फिट करने के कोशिश की लेकिन सैमसन का दर्द कम नहीं हुआ. जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: ‘रन बनाने पर फोकस नहीं….’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर दिया चौकाने वाला फैसला
सैमसन की इंजरी के कारण दिल्ली टीम की हुई वापसी
मुकाबले में एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम एकतरफा जीत दर्ज करते हुए नजर आ रही थी. सैमसन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम की वापसी हुई. हालांकि अभी भी राजस्थान के खिलाड़ियों ने मुकाबले से अपनी पकड़ नहीं छोड़ी है. खासकर नीतीश राणा ने एक छोर संभाल कर तेजी से रन बनाया है. हाल में ही फॉर्म में वापसी करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में भी 51 रनों की बेहद अहम पारी खेली है.
ये भी पढ़ें: DC vs RR: जीरो के स्कोर पर रन आउट होने के बाद भड़के करुण नायर, ड्रेसिंग रूम में दिखा रौद्र रूप!