IPL 2025, DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 10 दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 29 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में आयोजित होगा. दोनों टीमें इस सीजन में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी. अब तक दोनों टीमों को अपने पहले मैच में जीत और दूसरे मैच में हार मिली है. ऐसे में दोनों ही इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. अब आइए मैच से पहले जानते हैं कि विशाखापट्टनम की पिच कैसी होगी.
दिल्ली बनाम हैदराबाद पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, हालांकि, शुरुआत में गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यह पिच काली मिट्टी से बनी होती है, जिससे गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली ने इस मैदान पर दो मुकाबले खेले थे, जिसमें से एक में उसे जीत मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
DC vs SRH हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दिल्ली ने 11 मैच जीते, जबकि हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं.
- कुल – 24
- सनराइजर्स हैदराबाद – 13
- दिल्ली कैपिटल्स – 11
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें:- IPL में शुभमन गिल का नया कीर्तिमान, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय