DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद थी. विजाग के पिच पर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मिचेल स्टार्क ने अकेले दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को खत्म कर दिया. स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के कारण ही अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और अभिषेक शर्मा बुरी तरह से फेल हो गए.
Flexing Muscles ft. Mitchell Starc 💪#SRH end powerplay with 58/4
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKyVsb#TATAIPL | #DCvSRH | @DelhiCapitals pic.twitter.com/sOWNTH2hWF---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
मिचेल स्टार्क ने दिखाया दमखम
आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी और मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अभिषेक सिर्फ 1 रन ही बना सके. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन सिर्फ 2 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए.
जिसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी को भी स्टार्क ने जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस बीच दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. अपने तीसरे ओवर में स्टार्क ने हेड को भी 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. स्टार्क के कारण ही हैदराबाद की टीम सिर्फ 37 रनों पर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी. मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में नया बवाल! SRH छोड़ सकती है अपना होम ग्राउंड, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
मजबूत स्थिति में पहुंच गई दिल्ली कैपिटल्स
अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 विकेट से जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब दूसरे मुकाबले में भी आगे नजर आ रही है. पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी से खौफ पैदा करने वाली हैदराबाद की टीम दिल्ली के गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई. अनिकेत वर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके कारण ही हैदराबाद की टीम 150 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. मिचेल स्टार्क के अलावा कुलदीप यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी करके 3 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: लगातार 2 हार के बाद मुंबई इंडियंस को मिली खुशखबरी, जल्द वापसी कर सकता है सुपरस्टार खिलाड़ी