इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक कई खिलाड़ियों ने अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया है. कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. ऐसे ही दिल्ली के रहने वाले एक खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया. 24 साल के इस बल्लेबाज का नाम प्रियांश आर्या है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था. अब यह तूफानी बल्लेबाज नए सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
आईपीएल में मौका मिलने के बाद प्रियांश अपने पिता के उस सपने को पूरा करने का फैसला कर चुका है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. प्रियांश अपने माता-पिता को जल्द ही एक नया घर गिफ्ट करने वाले हैं.
किराए के घर में रहता है प्रियांश का परिवार
प्रियांश आर्या के माता-पिता शिक्षक हैं, लेकिन अभी तक वे खुद का घर नहीं खरीद पाए हैं और दिल्ली में किराए के मकान में रहते हैं. हालांकि, अब प्रियांश अपने सपनों का घर खरीदने के बेहद करीब हैं, क्योंकि आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में उन्हें 3 करोड़ 80 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि मिली. यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रियांश ने अपनी मेहनत से एक ही झटके में परिवार की आर्थिक परेशानियों को दूर कर दिया है.
6 गेंदों में 6 छक्के ठोक सुर्खियों में आए थे प्रियांश
दिल्ली के घरेलू क्रिकेट से जुड़े फैंस प्रियांश आर्या को पहले से जानते थे, लेकिन उन्हें असली पहचान दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान तब मिली थी, जब उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक ठोका था. हालांकि, वे सबसे ज्यादा चर्चा में उस समय आए थे, जब उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाज मनन भारद्वाज के एक ही ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन पर बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया.
गंभीर के कोच से सीखी क्रिकेट की बारीकियां
प्रियांश ने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग सौरभ बारद्वाज से ली, ये वही कोच हैं, जिन्होंने गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी को निखारा. भारद्वाज ने प्रियांश के आक्रामक खेल को और धारदार बनाया, जिससे यह युवा खिलाड़ी अब आईपीएल में धमाल मचाने को तैयार है. इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अपना ट्रेलर दिखा दिया, उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत की नींव रख दी. हालांकि, लखनऊ के खिलाफ मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अचानक से बदल गया राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, पंजाब किंग्स के खिलाफ यह स्टार खिलाड़ी करेगा टीम की अगुवाई