---Advertisement---

 
क्रिकेट

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को तेवर दिखाना पड़ा भारी, BCCI ने ठोका तगड़ा जुर्माना

दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर BCCI ने भारी जुर्माना लगाया है और उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया है. मैच के दौरान पटेल की अंपायर से तीखी बहस के कारण ऐसा किया गया.

Munaf Patel
Munaf Patel

IPL 2025, DC vs RR: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर में जीत हासिल की. लेकिन मैच के बाद दिल्ली के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर BCCI ने भारी जुर्माना लगा दिया है.
मुनाफ पटेल ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया था, जिसपर बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लेते हुए उनपर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है और उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया है. मैच के दौरान पटेल की अंपायर से बहस के कारण ऐसा किया गया है.

मुनाफ पटेल पर क्यों लगा जुर्माना?

दरअसल, DC बनाम RR मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल चौथे अंपायर के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना बाउंड्री के पास हुई, जब मुनाफ टीम के किसी खिलाड़ी के जरिए मैदान पर संदेश पहुंचाना चाहते थे, लेकिन अंपायर ने अनुमति नहीं दी. जिसपर वो काफी नाराज हो गए और अंपायर से बहस करने लगे.

---Advertisement---

मुनाफ ने मानी गलती

इस विवाद के बाद, मुनाफ पटेल ने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया, जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार कर लिया. उनपर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया और आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया.

---Advertisement---

मैच का लेखा-जोखा

इस मुकाबले की बात करें तो, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए अभिषेत पोरेल ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जवाब में राजस्थान की टीम भी 4 विकेट पर 188 रन बना पाई. आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क के शानदार प्रदर्शन के कारण यह मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जहां राजस्थान से मिले 12 रन के टारगेट को दिल्ली ने 4 गेंद में ही आसानी से हासिल कर लिया और इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- BGT में टीम इंडिया के फ्लॉप शो से गुस्से में BCCI, ‘भयंकर’ बदलाव वाले फैसले पर आई अपडेट!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.