IPL 2025, DC vs MI: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन पर ही सिमट गई और MI ने 12 रन से मैच जीत लिया.
एक समय लग रहा था कि दिल्ली आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन जैसे-जैसेमैच आगे बढ़ा कहानी पलट गई और आखिर में मुंबई ने मैच अपने नाम कर लिया. हार के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल काफी निराश दिखे. उन्होनें बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैच हमारे हाथ में था.
MI से हारने के बाद क्या बोले अक्षर पटेल?
मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का मूड कुछ ठीक नहीं था. उन्होंने कहा, “हमने मैच जीत लिया था. मैच हमारे हाथ में था. मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर से हमारे कुछ खराब शॉट और आसान आउट हुए. हम एक ओवर शेष रहते 12 रन से हार गए, फिर भी हम जीत सकते थे. ऐसा नहीं हो सकता कि आपके निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा लक्ष्य का पीछा करते हुए आपको बचाएं.”
आधे रन चेज तक खुश थे कप्तान
अक्षर ने ये भी बताया कि पहली पारी के बाद उन्हें उम्मीद थी कि मैच निकलेगा. “मुझे लगा कि 205 रन का लक्ष्य बढ़िया था. शुरुआत में गेंद थोड़ी रुक रही थी, लेकिन बाद में पिच बेहतर हो गई थी. ओस का भी फायदा मिला. हमारे तीन स्पिनर्स में से दो तो पावरप्ले और डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग कर सकते हैं. कुलदीप तो कमाल कर रहा है. हां, बैटिंग को भूलना पड़ेगा इस मैच में. ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है, बस एक बुरा दिन था.”
𝘝𝘪𝘤𝘵𝘰𝘳𝘺 𝘵𝘢𝘴𝘵𝘦𝘴 𝘴𝘸𝘦𝘦𝘵𝘦𝘳 𝘸𝘩𝘦𝘯 𝘪𝘵’𝘴 𝘵𝘩𝘪𝘴 𝘤𝘭𝘰𝘴𝘦! 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
3⃣ run-outs, high drama and #MI walk away with a thrilling win to break #DC's unbeaten run 👊
Scorecard ▶ https://t.co/sp4ar866UD#TATAIPL | #DCvMI | @mipaltan pic.twitter.com/q9wvt5yqoe
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की दूसरी जीत
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस को सीजन की दूसरी जीत मिली. इससे पहले उन्होंने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता था. मुंबई की अब 6 मैचों में 2 जीत हो चुकी हैं और 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन की पहली हार के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इससे पहले दिल्ली ने लगातार चार मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: करुण नायर की 89 रनों की पारी गई बेकार, मुंबई के खिलाफ नहीं जीत पाई दिल्ली