Delhi Capitals Celebrated KL Rahul on becoming Father: दिल्ली कैपिटल्स के लिए सोमवार (25 मार्च) का दिन बेहद खास रहा. एक तरफ टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर IPL 2025 का शानदार आगाज किया, तो वहीं उसी दिन उनके स्टार खिलाड़ी केएल राहुल पापा बन गए.
यह मौका दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह डबल सेलिब्रेशन जैसा था. LSG को हराने के बाद दिल्ली की टीम ने राहुल को पापा बनने पर खास अंदाज में बधाई दी. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने खास अंदाज में दी बधाई
लखनऊ के खिलाफ आखिरी ओवर में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद जब टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची, तो वहां अलग ही माहौल था. बैटिंग कोच हेमांग बदानी ने खिलाड़ियों को इशारा किया कि अब कुछ खास करना है. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने एक साथ बच्चे को गोद में झुलाने वाला इशारा किया और फिर जो हुआ वह नजारा देखने लायक था.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस खास पल का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें कैप्शन लिखा था, “हमारी फैमिली अब और बड़ी हो गई है, इसलिए इसे सेलिब्रेट करना तो बनता है.”
A BEAUTIFUL GESTURE BY DC FAMILY 💙
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
– Baby celebration by the Delhi players & coching staff for KL Rahul. pic.twitter.com/LldBU2ONWQ
केएल राहुल के घर आई नन्ही परी
24 मार्च को केएल राहुल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, इसी वजह से वो दिल्ली के पहले मैच से बाहर थे. अब उम्मीद है कि राहुल 30 मार्च को विशाखापट्टनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले दिल्ली की टीम के साथ जुड़ जाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले, केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभालते थे.
— K L Rahul (@klrahul) March 24, 2025
लखनऊ पर दिल्ली की रोमांचक जीत
इस मुकाबले कि बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट गंवाकर ये बड़ा टारगेट चेज कर लिया. इस जीत के हीरो रहे आशुतोष शर्मा, जिन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. उनके अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन और विप्रज निगम ने 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
𝘔𝘢𝘩𝘢𝘶𝘭 𝘱𝘶𝘳𝘢 𝘸𝘢𝘷𝘺 just got a whole new meaning last night 😮💨🔥pic.twitter.com/0vBLZeSFO0
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 25, 2025
ये भी पढ़ें- एक नसीहत से कैसे तूफान बन गए आशुतोष शर्मा? दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया Exclusive Video