IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह से हराकर सीजन 18 की शानदार शुरुआत की थी. जिसके बाद इस टीम को अब लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने हरा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही हैदराबाद के पुराने जख्म भी हरे हो गए हैं. दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी ने काव्या मारन को पहले भी 2 बार रुलाया हुआ है. इस खिलाड़ी ने हैदराबाद टीम का पिछले साल भी सपना तोड़ दिया था.
Mitchell Starc in Last 3 matches v SRH
2024 – M.O.M Award (Qualifier 1)
2024 – M.O.M Award (Final)
2025 – M.O.M Award (League match)*#DCvSRH pic.twitter.com/GL8NTNuUWc---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 30, 2025
हैदराबाद की टीम के लिए काल है ये खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने विजाग में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत में दिल्ली के लिए 2 अनुभवी खिलाड़ी सबसे आगे रहे. फाफ डू प्लेसिस ने 50 रन बनाए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किया. शानदार गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया गया.
आईपीएल में वापसी के बाद स्टार्क 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं, तीनों ही बार उन्होंने ये कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया है. इससे पहले स्टार्क हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 में कहर मचा चुके हैं. स्टार्क ने क्वालीफायर 1 और फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ गेंद से धमाल मचाया था. काव्या मारन की टीम के खिलाफ ही मिचेल स्टार्क फॉर्म में नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं जीशान अंसारी? जिसने केएल राहुल-फाफ डु प्लेसिस को दिन में ही दिखा दिए तारे!
मिचेल स्टार्क ने पहले 2 मुकाबलों में किया है शानदार प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 4 ओवर में 42 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. पहले 2 मैच में ही 8 विकेट लेकर स्टार्क फिलहाल पर्पल कैप की रेस में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ स्टार्क ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. स्टार्क आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल किया है. वहीं ओवरऑल वो दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सीजन 2008 में अमित मिश्रा ने भी 5 विकेट हॉल लिया था.
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: जब एक-एक कर बिखर रहे थे काव्या मारन के ‘शेर’, तब 30 लाख के खिलाड़ी ने बचाई इज्जत, ठोके 74 रन