‘सब गाली दे रहे थे…’ RCB को हराने के बाद DC खिलाड़ियों ने सुनाया CSK मैच का मजेदार किस्सा, वीडियो वायरल
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने CSK के खिलाफ मैच में हुए एक मजेदार वाकया शेयर किया है. इस दौरान अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और क्रुणाल पांड्या आपस में मस्ती करते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. लेकिन असली मजा मैच के बाद आया जब अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और क्रुणाल पांड्या आपस में मस्ती करते नजर आए. इसी दौरान उन्होंने CSK के खिलाफ हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
DC खिलाड़ियों ने सुनाया फनी किस्सा
RCB vs DC मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुलदीप यादव, क्रुणाल से कहते हैं, “भाई, पता है पिछले मैच में मुकेश ने क्या किया? CSK को आखिरी बॉल पर 27 रन चाहिए थे और मुकेश ने फील्डिंग सेट करने में 4 मिनट लगा दिए. उसने मुझे डीप स्क्वायर लेग से बुलाकर सर्किल के अंदर खड़ा कर दिया. मैं बहुत गुस्से में था.”
फिर अक्षर पटेल ने हंसते हुए कहते हैं, “सब उसे गाली दे रहे थे भाई! मैं कवर पर था और कुलदीप डीप स्क्वायर लेग पर. कुलदीप कह रहा था, ‘मुझे पॉइंट वाला पीछे चाहिए.’ मैंने कहा, ‘क्या कर रह है यार? एक बॉल पर 25 रन चाहिए, तुम उसे चेन्नई में दौड़ा रहे हो.”
Mukesh bhai unique toh hain yaar 😂 pic.twitter.com/DjJYF23qLT
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 11, 2025
दिल्ली ने लगाया जीत का चौका
अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपटिल्स ने इस सीजन में अपना जीत का सिलसिला जारी रखा है. गुरुवार को RCB के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और उन्हें 163 रन पर रोक दिया. इसके जवाब में केएल राहुल ने अपनी क्लास दिखाई और 53 गेंदों में नाबाद 93 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े.
राहुल की इस शानदार पारी के बदौलत दिल्ली ने 17.5 ओवर में ही रन चेज कर लिया और IPL 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की. बता दें कि, दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. अब DC 13 अप्रैल को अपने अगले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में बड़ा बदलाव कर सकती है ICC, गेंदबाजों की हो जाएगी चांदी!