IPL 2025: पंजाब की हार से टॉप 2 की रेस में आया ट्विस्ट, DC ने खोल दी इस टीम की किस्मत
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा. DC की इस जीत से आरसीबी के लिए टॉप 2 में खत्म करने के दरवाजे खुल गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि कैसे बन रहे हैं समीकरण.
IPL 2025: प्लेऑफ के लिए सभी टीमों की राह तय हो चुकी है. टॉप 4 के बाद अब लड़ाई टॉप 2 पर काबिज होने की है. पंजाब किंग्स को दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये आखिरी मुकाबला और टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. समीर रिजवी ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं मुस्तफिजुर ने 3 विकेट झटके. दिल्ली की इस जीत के साथ ही आरसीबी के लिए टॉप 2 में पहुंचने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि पॉइंट्स टेबल में क्या बन रहे हैं समीकरण.
𝙍𝙞𝙯𝙯-𝙥𝙚𝙘𝙩 𝙩𝙝𝙚 𝙛𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙚𝙧 🙇♂️
A high-quality innings to close it out in style ✌️@DelhiCapitals sign off from this season in a 𝘳𝘰𝘢𝘳𝘪𝘯𝘨 fashion 💙
Updates ▶ https://t.co/k6WP8zBwzL #TATAIPL | #PBKSvDC pic.twitter.com/3qgtrlWDDj---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2025
RCB के लिए होगा बड़ा मौका
पंजाब किंग्स के पास मौका था कि टीम अपने बचे आखिरी दोनों मैचों में जीत दर्ज करें और 21 अंकों के साथ टॉप पर खत्म करें. लेकिन दिल्ली के खिलाफ मिली हार से ये समीकरण बदल चुके हैं. आरसीबी के लिए अब टॉप 2 में जगह बनाने का मौका बन रहा है. आरसीबी लखनऊ के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करती है. इसके अलावा गुजरात और पंजाब भी अपने बचे हुए आखिरी मैच हार जाए. ऐसे में आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म कर सकती है.
RCB qualified for the playoffs with 2 games still to go. Finally a calculator-free season pic.twitter.com/d3gXXNqZyT
---Advertisement---— Abhyudaya Mohan (@AbhyudayaMohan) May 18, 2025
खत्म हुआ दिल्ली कैपिटल्स का सफर
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का सफर खत्म हो चुका है. टीम ने शुरुआती सीजन में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बाद में लड़खड़ाती हुई नजर आई. अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने इस सीजन को जीत के साथ खत्म किया. टीम ने इस सीजन खेले 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की तो वहीं 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच बिना नतीजा भी रहा. पॉइंट्स टेबल में टीम के 15 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रही.
कैसा रहा मैच का हाल
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और स्टोइनिस की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवरों में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की. करुण नायर की तूफानी पारी और अंत में समीर रिजवी के अर्धशतक ने इस रन चेज को सफल बनाया. दिल्ली ने 3 गेंद रहते ही इस मैच में जीत दर्ज कर ली.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: दिल्ली से मिली शिकस्त से हिली पंजाब किंग्स, मुकाबला गंवाने के बाद क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर?