---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: प्लेऑफ की जंग के बीच RCB के लिए आई बुरी खबर, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को RCB को बड़ा झटका देते हुए उसकी एक याचिका खारिज कर दी है, जिसमें ट्रेविस हेड को लेकर बने उबर मोटो के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

RCB
RCB

IPL 2025: रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम आईपीएल 2025 सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने इस सीजन अब तक खेले 11 मैचों में 8 मैच जीते हैं और 16 अंकों के साथ फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. RCB का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.

इसी बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को एक बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को लेकर बनाए गए उबर मोटो के विज्ञापन के खिलाफ याचिका दायर को खारिज कर दिया है.

---Advertisement---

RCB ने ‘ट्रैविस हेड एड’ के खिलाफ किया था मुकदमा

दरअसल, उबर मोटो ने 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड वाला विज्ञापन जारी किया था, जिसमें हेड को RCB पर निशाना साधते हुए देखा जा सकता है. इस वायरल एड में हेड को पेंट से बोर्ड पर RCB को ‘रॉयली चैलेंज्ड बेंगलुरु’ लिखते हुए देखा जा सकता है. इसको लेकर RCB ने कंपनी पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मुकदमा दायर किया था. टीम ने कंपनी पर ट्रेडमार्क के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

हाई कोर्ट ने याचिका की खारिज

हालांकि, अब दिल्ली हाई कोर्ट ने RCB की इस याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस सौरभ बनर्जी ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह विज्ञापन आरसीबी के उल्लंघन या मानहानि के इरादे से नहीं बनाया गया था. अदालत ने कहा, “पूरे विज्ञापन में आरसीबी ट्रेडमार्क या आरसीबी क्रिकेट टीम के खिलाफ किसी भी प्रतिवादी द्वारा किसी भी तरह का कोई अपमानजनक कृति नहीं की गई है.”

---Advertisement---

प्लेऑफ से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को खेला गया मैच बारिश के भेंट चढ़ गया. मैच रद्द होते ही SRH आधिकारिक रूप से आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई. टीम के इस समय 11 मैचों में सिर्फ 7 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. हैदराबाद से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें भी प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 2 ICC खिताब जिताने पर हिटमैन को मिलेगा बड़ा सम्मान, इस दिन होगा भव्य समारोह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.