IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बीच BCCI मुश्किल में फंस गई है. ‘चंपक’ के चक्कर में बीसीसीआई को दिल्ली हाई कोर्ट से नोटिस मिला है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहली बार एक रोबोट डॉग को आईपीएल मुकाबलों के लिए ब्रॉडकॉस्टिंग टीम में शामिल किया है.
ये रोबोट डॉग अक्सर खिलाड़ियों के वॉर्मअप और टॉस के दौरान नजर आता है. खिलाड़ियों को कई बार इसके साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया है. इस रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखा गया था और अब इसी नाम ने BCCI मुश्किल में डाल दिया है.
‘चंपक’ के चक्कर में फंसी BCCI
दरअसल, दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन ने IPL 2025 में रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखने पर आपत्ति जताई है. दिल्ली प्रेस का कहना है कि बच्चों की मशहूर मैग्जीन ‘चंपक’ के नाम पर इसका नाम रखा गया है. इसी वजह से प्रेस ने BCCI के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है.
इसमें BCCI पर आरोप लगाया गया है कि उसने रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखकर उसके रजिस्ट्रड ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है. इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने BCCI को नोटिस भेजा है और अगले चार हफ्ते में लिखित जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी.
Champak Magazine has filed trademark infringement suit against the BCCI over naming robot dog as 'Champak'. pic.twitter.com/mdUJSDbriG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2025
रोबोट डॉग की खूबियां
रोबोट डॉग ‘चंपक’ की खूबियां इसे बेहद खास बनाती हैं. इसमें मल्टीपल कैमरे लगे हैं जो मैच के दौरान फैंस को अलग-अलग एंगल से नजारे दिखाने में मदद करते हैं. चंपक में कई एडवांस्ड सेंसर भी लगे हैं, जो प्लेयर्स के परफॉर्मेंस से जुड़ा डेटा रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे मैनुअली चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती. ये खुद-ब-खुद ऑटो चार्ज हो जाता है.
अगर यह गिर जाए, तो अपने आप फिर से खड़ा हो सकता है. इसका इस्तेमाल मैच से पहले, खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के समय और हाफ टाइम में किया जाता है. चंपक जो भी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करता है, उसे सीधे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की भी क्षमता रखता है. इसके अलावा यह मैदान पर ड्रिंक्स पहुंचाने से लेकर खिलाड़ियों की हार्ट रेट और पल्स रेट तक मॉनिटर कर सकता है.
ये भी पढ़ें- RR vs MI: सूर्यवंशी अब करेंगे बुमराह का सामना, राजस्थान के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला