IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज (20 मई, मंगलवार) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले रोमांचक आईपीएल मुकाबले को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, लेकिन दर्शकों की भारी आमद के कारण शाम 5:30 बजे से आधी रात तक आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित रहने की संभावना है.
प्रभावित मार्ग और ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि बहादुरशाह जफर मार्ग और जेएलएन मार्ग (JLN Marg) पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इसके साथ ही दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग तक और गुरु नानक चौक से असफ अली रोड तक, भारी वाहन और बसों की एंट्री पर रोक रहेगी.
जिन सड़कों से बचने की सलाह दी गई है (05:30 PM से 12:00 AM तक):
- जेएलएन मार्ग – राजघाट से दिल्ली गेट और कमला मार्केट राउंडअबाउट तक (दोनों तरफ की सड़कें)
- असफ अली रोड – तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
- बहादुरशाह जफर मार्ग – दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक (दोनों दिशाएं)
स्टेडियम एंट्री गेट्स की जानकारी:
- गेट नंबर 1 से 8: स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में, एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग से
- गेट नंबर 10 से 15: पूर्वी दिशा में, एंट्री जेएलएन मार्ग से (अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास)
- गेट नंबर 16 से 18: पश्चिमी दिशा में, एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग से (पेट्रोल पंप के पास)
पार्किंग सुविधा:
माता सुंदरि रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर नि:शुल्क पार्क एंड राइड व्यवस्था उपलब्ध है. यहां से स्टेडियम तक शटल बस सेवा चलाई जाएगी, जो मैच शुरू होने से दो घंटे पहले चालू होगी और मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक उपलब्ध रहेगी.
विशेष लेबल युक्त वाहनों के लिए पार्किंग:
केवल वही वाहन जिनके पास वैध पार्किंग लेबल होगा, स्टेडियम के नजदीक पार्किंग कर पाएंगे. वाहन पर ड्राइवर या मालिक का मोबाइल नंबर और वाहन नंबर के साथ लेबल दिखाना अनिवार्य है.
लेबल युक्त वाहनों के लिए पार्किंग स्थल:
- P-1: गेट नंबर 3 के सामने जेपी पार्क
- P-2: विक्रम नगर पार्किंग (शहीदी पार्क के पास)
- P-3: दोपहिया वाहन – JJB/प्रयास ऑफिस के पास
- P-4: GLNS स्कूल (बधिर विद्यालय), JJB/प्रयास ऑफिस के पास
नोट: इन पार्किंग स्थलों में प्रवेश केवल विक्रम नगर कट (BSZ मार्ग, शहीदी पार्क के पास) से ही होगा.
आम वाहनों के लिए निर्देश:
बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से आई.पी. फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा. उल्लंघन करने पर वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐप-बेस्ड टैक्सी सेवा लेने वाले दर्शकों को रिंग रोड पर I.P. फ्लाईओवर और राजघाट क्रॉसिंग के बीच की सर्विस लेन का उपयोग करना होगा.
दिल्ली पुलिस की आम यात्रियों से अनुरोध
दिल्ली पुलिस ने दर्शकों और आम यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और स्टेडियम के आस-पास अनावश्यक यात्रा से बचें. यह ट्रैफिक एडवाइजरी न सिर्फ शहर के सुचारू यातायात के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से भी अत्यंत जरूरी है. अगर आप आज का मैच देखने जा रहे हैं, तो समय पर निकलें और सार्वजनिक परिवहन या पार्क एंड राइड विकल्पों का अधिकतम उपयोग करें.
ये भी पढ़ें:- IPL में बना नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 3 विदेशी खिलाड़ियों ने किया ये कारनामा