IPL 2025 Demerit Points System: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 से पहले कई बड़े बदलाव किए हैं. खासतौर पर स्लो ओवर रेट को लेकर कप्तानों पर लगने वाले बैन को हटा दिया गया है. अब उसकी जगह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम आ गया है, जो कुछ हद तक आईसीसी के सिस्टम जैसा होगा. इससे खिलाड़ियों को सीधे बैन से बचने का मौका मिलेगा, लेकिन उनके रिकॉर्ड पर इसका असर जरूर पड़ेगा. आइए जानते हैं IPL का नया डिमेरिट पॉइंट सिस्टम कैसे काम करेगा.
डिमेरिट पॉइंट कैसे काम करेंगे?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब खिलाड़ियों को मिलने वाले डिमेरिट पॉइंट्स तीन साल तक उनके रिकॉर्ड में रहेंगे. आईसीसी के नियमों में यह अवधि 5 साल की होती है. इस डिमेरिट पॉइंट्स के आधार पर खिलाड़ियों को कड़ी सजा मिलेगी. डिमेरिट पॉइंट्स इस आधार पर मिलेंगे कि खिलाड़ी का अपराध कितना गंभीर है.
अगर कोई खिलाड़ी लेवल-1 का उल्लंघन करता है तो उसे 1 डिमेरिट पॉइंट और 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है. लेवल-2 पर 3 नियम का उल्लंघन करने वाले पर से 4 डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे. वहीं, लेवल-3 के उल्लंघन के लिए खिलाड़ियों पर 5-6 डिमेरिट पॉइंट और लेवल-4 पर 7-8 डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे.
- लेवल 1: 1 डिमेरिट पॉइंट + 25% मैच फीस का जुर्माना
- लेवल 2: 3-4 डिमेरिट पॉइंट
- लेवल 3: 5-6 डिमेरिट पॉइंट
- लेवल 4: 7-8 डिमेरिट पॉइंट
🚨 IPL NEW DEMERIT POINTS SYSTEM 🚨 (Cricbuzz).
4 to 7 Points – One Match Suspension.
8 to 11 Points – Two Match Suspension.
12 to 15 Points – Three Match Suspension.
16 or More Points – Five Match Suspension. pic.twitter.com/RGfENDYvFP---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 21, 2025
इतने मैचों से बैन हो सकते हैं खिलाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों को 4 से 7 पॉइंट मिलते ही एक मैच का बैन लगेगा. वहीं, 8 से 11 पॉइंट पर दो मैच का बैन, जबकि 12-15 पॉइंट पर तीन मैच का बैन और 16+ पॉइंट होने पर पांच मैच का बैन लगेगा. अगर कोई खिलाड़ी तीन साल के अंदर ये लिमिट पार करता है, तो उसके हिसाब से बैन लगाया जाएगा.
हालांकि, मैच रेफरी तय करेंगे कि किसी खिलाड़ी को कितनी सजा दी जानी चाहिए. नए नियम के तहत खिलाड़ी सीधे बैन से तो बच सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने अनुशासन पर खास ध्यान देना होगा.
पहले क्या था नियम?
आईपीएल 2024 तक अगर कोई टीम तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती थी, तो उसके कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था. पहली बार स्लो ओवर रेट होने पर 20% मैच फीस का जुर्माना लगता था. दूसरी बार वही गलती करने पर 50% मैच फीस काटी जाती थी. तीसरी बार ऐसा होने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता था. लेकिन अब आईपीएल 2025 में ये नियम बदल दिया गया है और इसकी जगह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू किया गया है
ये भी पढ़ें- IPL 2025, SRH vs RR Dream Team: इनके बिना अधूरी रहेगी ड्रीम टीम, जानिए किसे बनाएं कप्तान-उपकप्तान?