IPL 2025: जिसे मेगा ऑक्शन में कोई खरीदने के लिए नहीं था तैयार, RCB के प्रैक्टिस मैच में बल्ले से मचाया हाहाकार
IPL 2025: टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए आरसीबी की टीम तैयारियों में जुट चुकी है. टीम के बल्लेबाज शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. पढ़े पूरी खबर

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीते साल नवंबर के महीने में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात हुई थी तो वहीं कई खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने खरीदना तक जरूरी नहीं समझा था. इन्हीं में से एक नाम देवदत्त पडिक्कल का भी था और वो मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. हालांकि बाद में उन्हें दूसरे राउंड में आरसीबी ने बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये पर ही खरीद लिया था. अब प्रैक्टिस मैच में उनके बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दी है.
🚨 THE DDP SHOW IN PRACTICE. 🚨
– Devdutt Padikkal smashed 82 (48) in the intra squad match. 🔥 pic.twitter.com/7ARDNePLQ0---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
रंग में नजर आए देवदत्त पडिक्कल
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल प्रैक्टिस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर छा गए हैं. 48 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 82 रनों की पारी खेल डाली. दूसरे प्रैक्टिस मैच में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्कों की बरसात कर दी. उनके साथ टीम के कप्तान रजत पाटीदार भी रंग में नजर आए और उन्होंने अर्धशतक जड़ा.
देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल करियर
देवदत्त पडिक्कल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में आरसीबी के साथ ही की थी. एक बार फिर से उनकी टीम में वापसी हो रही है. पिछला सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए उनका फॉर्म बेहद खराब रहा था. वो 7 मैचों में केवल 38 रन ही बना पाए थे. आईपीएल में उन्होंने आरसीबी के लिए ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टीम के लिए 2 सीजन खेलते हुए उन्होंने 884 रन बनाए हैं.
आरसीबी की खिताब पर होगी नजर
आरसीबी की टीम ने इस बार युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने शानदार तरीके से खिलाड़ियों की खरीदारी की है. इस बार बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट अच्छा दिख रहा है. आइए देखते हैं टीम का फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख दार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भंडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 रु लाख), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)
ये भी पढ़िए- ‘बुमराह की गेंदबाजी में कुछ भी खास नहीं…’, इंग्लिश बल्लेबाज ने दिया भारतीय पेसर को खुला चैलेंज