IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है. सभी खिलाड़ी पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. संजू सैमसन भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन खुद शानदार फॉर्म में नजर आए. इंजरी से जूझते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद भी टी20 टीम इंडिया में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. ईशान किशन और ध्रुव जुरेल उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. जल्द ही उनकी टीम इंडिया से छुट्टी भी हो सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
ईशान किशन ने जड़ा धमाकेदार शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ मैच में शतक जड़ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. उन्होंने 47 गेंदों में 106 रनों की आतिशी पारी खेल सनराइजर्स के लिए डेब्यू किया. किशन पर टूर्नामेंट में वापसी से पहले कई तरह के सवाल थे और वो टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं. बीते साल बीसीसीआई से विवाद के चलते उनको एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में एंट्री की दमदार दावेदारी ठोक दी है.
THE CELEBRATION FROM ISHAN KISHAN WAS FULL OF EMOTIONS. 🥹
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
– Kishan deserves every bit of it. ❤️pic.twitter.com/s4vRLC4vYi
ध्रुव जुरेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
राजस्थान की तरफ से युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी ओपनिंग मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में 70 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके जड़े. फिलहाल वो टीम इंडिया में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं लेकिन जल्द ही प्लेइंग 11 में भी नजर आ सकते हैं. ऐसे में संजू को टीम से बाहर भी होना पड़ सकता है.
Really impressed from Dhruv Jurel batting, he is technically sounds but today he has shown yet again that he can be very lethal in this format also.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 23, 2025
He is surely the one for the future in all three formats.pic.twitter.com/tc9DtYbbDQ
सैमसन का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता?
ध्रुव जुरेल और ईशान किशन के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन की टीम इंडिया में जगह पर खतरा मंडराने लगा है. टी20 इंटरनेशनल में सैमसन का प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई आखिरी सीरीज में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 3 शतक जड़ने का कारनामा किया है लेकिन वो कंसिस्टेंटली रन नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल और ईशान किशन अगर आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मैनेजमेंट को टीम में उनकी जगह पर विचार जरूर करना पड़ेगा. फिलहाल वो फिंगर इंजरी के चलते राजस्थान की कप्तानी भी नहीं कर रहे हैं.
Sanju Samson always smashes the best spinner of the opposition he has the ability to do this again and again Even today if Sanju hits Zampa it wouldn't be surprising #RRvsSRH pic.twitter.com/loWfH0QHWg https://t.co/e9DReHkbGw
— Aditya Soni (@imAdsoni) March 23, 2025