SRH vs MI: पैट कमिंस की ये गलती पड़ी भारी! इम्पैक्ट प्लेयर्स में बैठा रह गया ये मैच विनर
IPL 2025: बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से बाहर रखा और फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी उनका इस्तेमाल नहीं किया.
IPL 2025, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.
पहले बैटिंग करते हुए SRH ने 8 विकेट पर 144 रनों का टारगेट दिया था, इसके जवाब में MI ने सिर्फ 15.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार की वजह कप्तान पैट कमिंस एक बड़ी चूक हो सकती है. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल एक मैच विनर को मैदान पर नहीं उतार कर गलती कर दी.
मोहम्मद शमी को ड्रॉप करना पड़ा भारी
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से बाहर रखा. हालांकि, उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था, लेकिन मैदान पर नहीं उतारा. कमिंस ने शमी की जगह अभिनव मनोहर पर भरोसा जताया.
हालांकि, मनोहर ने 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 143 तक पहुंचाया, लेकिन शमी की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ी. कमिंस ने शमी को गेंदबाजी के लिए लाने का प्लान किया था, लेकिन SRH की बल्लेबाजी ही ढेर हो गई. मजबूरी में मनोहर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारना पड़ा.
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 2 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद, ईशान किशन (1), अभिषेक शर्मा (8) और नितीश कुमार रेड्डी (2) भी सस्ते में आउट हो गए, इस मैच में SRH की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए.
जवाब में रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतकिय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य का सिर्फ 15.4 ओवर में 146 रन बनाकर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. सूर्या ने भी 19 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोके. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ये मुंबई की लगातार चौथी जीत थी और अब टीम प्वाइंट्स टेबल में सीधा छठे से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.
4️⃣th consecutive win for the @mipaltan 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
They make it 2️⃣ in 2️⃣ against #SRH this season 👏
Scorecard ▶ https://t.co/nZaVdtwDtv #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/wZMMQnOEi0
ये भी पढ़ें- IPL 2025: खुशी से गदगद हुए Hardik Pandya, रोहित-बोल्ट नहीं इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय