ENG vs IND: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लिश टीम में हुई कीवी दिग्गज की एंट्री, बढ़ी गौतम गंभीर की परेशानी
ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. इस दिग्गज कीवी खिलाड़ी के इंग्लिश टीम से जुड़ने के बाद भारतीय टीम की परेशानी बढ़ सकती है. इस दिग्गज ने बतौर खिलाड़ी भी भारतीय टीम को जमकर परेशान किया है.

ENG vs IND: जून 20 को भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए अब दोनों ही देशों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. इस दिग्गज कीवी खिलाड़ी के इंग्लिश टीम से जुड़ने के बाद भारतीय टीम की परेशानी बढ़ सकती है. इस दिग्गज ने बतौर खिलाड़ी भी भारतीय टीम को जमकर परेशान किया है.
Tim Southee joins England as a Specialist Skills Consultant. pic.twitter.com/OA51L7dWdi
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
कीवी दिग्गज बना इंग्लिश टीम का हिस्सा
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी को तीनों ही फॉर्मेट के लिए स्पेशलिस्ट स्किल सलाहकार के तौर पर अपने साथ जोड़ा है. टिम साउदी जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 टेस्ट मैच की सीरीज से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. जिसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान भी टीम के साथ काम करेंगे. हालांकि भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस बीच सबसे ज्यादा अहम है. बतौर खिलाड़ी भी टिम साउदी ने भारत को बहुत ज्यादा परेशान किया है. ऐसे में उनकी मौजूदगी से इंग्लैंड के युवा गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले KKR को बड़ा झटका, बीच मझदार में छोड़ गया ये स्टार ऑलराउंडर
2007 से भारत इंग्लैंड में नहीं जीता है टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड को 2007 में हराया था. इसके बाद से ही भारतीय टीम इंग्लैंड को हराने का प्रयास कर रही है. इंग्लैंड में इन दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली सीरीज में नतीजा 2-2 से ड्रॉ रहा था. इंग्लैंड के गेंदबाज शानदार स्विंग करके भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाला गेंदबाज उनके ड्रेसिंग रूम में होगा तो इंग्लिश गेंदबाजों को मनोबल और ज्यादा बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: India Tour of England: इस दिन इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे कोच गंभीर समेत ये खिलाड़ी! आज हो सकता है टीम का ऐलान