चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में मंगलवार को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल इतिहास में विकेट के पीछे 150 कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं. 43 वर्षीय धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए मैच में आर अश्विन की गेंद पर नेहाल वढेरा का कैच पकड़कर ये उपलब्धि हासिल की. एमएस धोनी इस रिकॉर्ड के साथ ही आईपीएल के अब तक के सबसे ज्यादा प्रभावशाली विकेटकीपर भी बन गए हैं.
Ashwin 🤝 Dhoni 💛
The iconic duo combine to give #CSK two big wickets in the same over 👏#PBKS 108/5 after 11 overs.
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK | @ashwinravi99 | @msdhoni pic.twitter.com/mPzmmPLoUM---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक (137), ऋद्धिमान साहा (87), ऋषभ पंत (76) और क्विंटन डिकॉक (66) का नाम आता है. टॉस पांच की लिस्ट में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर
- महेंद्र सिंह धोनी- 150 कैच
- दिनेश कार्तिक- 137 कैच
- ऋद्धिमान साहा- 87 कैच
- ऋषभ पंत- 76 कैच
- क्विंटन डिकॉक- 66 कैच
धोनी का बेहतरीन प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, चाहे वह बिजली की तरह तेज स्टंपिंग हो, मैच जीतने वाले कैमियो हों या स्टंप के पीछे से शानदार प्रदर्शन, धोनी ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. 43 साल की उम्र में भी धोनी सीएसके की धड़कन बने हुए हैं और उनकी फिटनेस और रिफ्लेक्स में कोई कमी नहीं आई है. प्रियांश आर्य जैसे युवा खिलाड़ियों ने स्कोरबोर्ड पर धमाल मचाया, लेकिन धोनी ने अपने ग्लव्स से एक बार फिर इतिहास रच दिया.
ऐसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2025 का मैच नंबर 22 पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने 18 रनों से जीत दर्ज की. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की टीम इतने ही ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ क्या रंग में लौट पाएगा GT का सुपरस्टार? इस सीजन नहीं दिखा जलवा