---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: ‘आखिरी दो ओवरों में…’, दिल्ली की हार के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल्स की मुंबई से 59 रन की हार के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि आखिरी दो ओवरों में टीम ने अपनी पकड़ गंवा दी, जिससे पूरी मेहनत बेकार हो गई. इसी हार के साथ दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.

Faf Du

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो गईं, जबकि मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया. इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस कर रहे थे. उन्होंने मैच में मिली हार पर बड़ा बयान दिया.

उन्होंने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया- फाफ डू प्लेसिस

मैच के बाद फाफ डू प्लेसिस ने कहा, “हमने फील्डिंग में आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाज़ों ने बेहतरीन लाइन लेंथ रखी, पिच बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं थी, जिससे गेंदबाज़ों को मदद मिली. लेकिन एक मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम के सामने हमने 17-18 ओवर तक कड़ी टक्कर दी और फिर आखिरी दो ओवरों में सारा मोमेंटम गंवा बैठे. क्रिकेट में मोमेंटम बहुत अहम होता है और उन्होंने आखिरी दो ओवर में लगभग 50 रन बनाकर हमारे मेहनत पर पानी फेर दिया.”

---Advertisement---

बैटिंग में नहीं मिली अच्छी शुरुआत

फाफ ने बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए कहा, “ऐसी पिच पर अच्छी शुरुआत ज़रूरी होती है, लेकिन हमारी बैटिंग की शुरुआत खराब रही. यही हमारी सीजन की कहानी रही है- कभी बल्लेबाज़ी तो कभी गेंदबाज़ी लड़खड़ा गई. इस तरह के प्रदर्शन के साथ आप आईपीएल के टॉप चार में जगह नहीं बना सकते. यह हार हमारे पूरे सीजन का सही प्रतिबिंब है.”

अक्षर पटेल होते तो बड़ा फर्क पड़ता

दिल्ली की टीम में इस मुकाबले में अक्षर पटेल और मिशेल स्टार्क दोनों ही मौजूद नहीं थे. इस पर फाफ ने कहा, “इस पिच पर हमें अक्षर पटेल की बहुत कमी खली. अगर आप मिच सैंटनर की बॉलिंग देखें तो समझ सकते हैं कि अक्षर जैसी काबिलियत वाले स्पिनर यहां क्या कर सकते थे. दुर्भाग्य से वह पिछले दो दिनों से बहुत बीमार थे. स्टार्क भी शानदार गेंदबाज़ हैं, लेकिन ऐसी पिच पर एक स्पिनर सोने के भाव होता है.”

---Advertisement---

टीम को हमेशा बेस्ट देना होता है

उन्होंने युवा खिलाड़ी रिज़वी की भी तारीफ करते हुए कहा, “आज रिज़वी ने कुछ झलकियां दिखाई हैं, उनमें टैलेंट है. लेकिन जब आप इतनी ताकतवर टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आपको हर पल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. हमने 17-18 ओवर तक बहुत अच्छा किया, लेकिन अंत में औसत रहे और हार गए.”

दिल्ली का सफर खत्म, मुंबई प्लेऑफ में पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स की इस हार के साथ आईपीएल 2025 में उनका सफर खत्म हो गया है, वहीं मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौती टीम बन गई है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंची हुई है.

ये भी पढ़ें:- PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए शेड्यूल का किया ऐलान, 3 दिन देरी से शुरू होगी T20I सीरीज

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.