Riyan Parag IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले के दौरान एक अजीब घटना हुई. बरसापारा स्टेडियम में हुए इस मैच में एक फैन सुरक्षा घेरा को तोड़कर मैदान में घुस गया और राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पैर छूने की कोशिश की. पराग उसी समय गेंदबाजी कर रहे थे. सुरक्षा अधिकारी ने उसे फिर मैदान से बाहर निकाल दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
लेकिन अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर रियान पराग ट्रोल हो रहे है. इस घटना पर कई यूजर्स ने आश्चर्य जताया और कहा कि यह सब कुछ PR से ज्यादा कुछ नहीं है. एक यूजर ने तो रियान पराग पर पैसे देकर उस फैन को मैदान में घुसवाने का आरोप तक लगा दिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “रियान पराग ने उस लड़के को हायर किया और उसे 10 हजार रुपये दिए ताकि वह मैदान में आकर उनके पैर छू सके.”
वहीं, एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “कोई शख्स स्टेडियम से बैन होने या जेल जाने तक का खतरा उठा रहा है, सिर्फ रियान पराग के प्रति आभार जताने के लिए. केकेआर का कितना बड़ा फैन निकला ये.”
---Advertisement---— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 26, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025: DC के लिए आई बड़ी खुशखबरी, SRH के खिलाफ मैच में होगी इस मैच विनर खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री