---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: ‘इन्हें बैन करो…’, दिल्ली कैपिटल्स पर क्यों भड़के फैंस? BCCI को भी नहीं छोड़ा

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर की जगह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया, लेकिन फैंस को इसपर भड़क गए और सोशल मीडिया पर टीम को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

Delhi Capitals
Delhi Capitals

IPL 2025, Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नया शेड्यूल सामने आ चुका है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए स्थगित होने के बाद 17 मई से फिर से आईपीएल का 18वां सीजन फिर से शुरू होने जा रही है.
इस ब्रेक के बाद अब कई विदेशी खिलाड़ी वापस भारत लौट रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स और बीसीसीआई को लेकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. फैंस दिल्ली के मुकाबलों को बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से आईपीएल को 9 मई को एक हफ्ते के लिए रोकना पड़ा था. इस दौरान ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए. अब जब बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, तो कुछ खिलाड़ी वापसी को तैयार हैं और टीमों को रिप्लेसमेंट की छूट भी दी गई है.

---Advertisement---

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया. लेकिन मुस्तफिजुर ने कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बताया कि वो दिल्ली के लिए नहीं, बल्कि यूएई में बांग्लादेश की टीम के साथ वनडे सीरीज खेलने जा रहे हैं. बस यहीं से फैंस का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स को जमकर लताड़ लगाई.

सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा

आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री पर सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं, बल्कि BCCI पर भी फैंस ने गुस्सा निकाला. बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन करने की मांग करते हुए एक फैन ने लिखा, “दिल्ली कैपिटल्स का यह कदम शर्मनाक है. जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और अन्य लोग एकजुटता में खड़े हैं, उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया. ऐसी राष्ट्रविरोधी मानसिकता को खारिज करने का समय आ गया है.”

---Advertisement---

एक और यूजर ने कहा, “हमारे देश में इतनी प्रतिभा है, इतनी कि लोग पीछे छूट जाते हैं और उन्हें वह मंच नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं फिर भी दिल्ली कैपिटल्स को एक बांग्लादेशी मिला और अब वे उसे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये देंगे… यह कितनी बेशर्मी है… दिल्ली कैपिटल्स का बहिष्कार करो.”

प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सीजन में शानदार रही थी, लेकिन अब टीम थोड़ा लड़खड़ा गई है. टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत मिली है, 4 में हार और 1 मैच रद्द हुआ है. फिलहाल टीम के 13 पॉइंट्स हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अब बचे हुए 3 मैचों में से कम से कम 2 तो हर हाल में जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली के बाद टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं कोच गंभीर, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Gill Test Captain
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित के बाद शुभमन गिल बन सकते हैं नए टेस्ट कप्तान? जानिए क्या हैं वजहें

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाए जाने की चर्चा तेज है. उनके हालिया प्रदर्शन, लीडरशिप स्किल्स और अनुशासन को देखते हुए उन्हें मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

View All Shorts