IPL 2025: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. यह खबर उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थी, क्योंकि वो अपने चहेते खिलाड़ी को और कुछ साल खेलते देखना चाहते थे. सभी को उम्मीद थी कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाकर रेड बॉल क्रिकेट में जलवा दिखाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विराट ने 12 मई को ऐलान कर दिया कि अब वो इस फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं. कोहली इस फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं, लेकिन उन्हें फेयरवेल मैच नहीं मिली. अब उनके फैंस ने विराट को आईपीएल के बीच खास गिफ्ट देने का प्लान बनाया है. आइए जानते हैं…
दरअसल, 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच शुरू होने जा रहे हैं. नए शेड्यूल के अनुसार, 17 तारीख को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली के फैंस ने इस मैच को उनके लिए खास बनाने का प्लान किया है.
कोहली को फैंस का खास ट्रिब्यूट
फैंस ने मैच के दौरान आरसीबी की लाल-काली जर्सी के बजाय सफेद जर्सी पहनने का निर्णय लिया है. यह कदम विराट कोहली के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें सम्मान देने के लिए उठाया गया है. सोशल मीडिया पर फैंस ने इस कैंपेन को शेयर करते हुए इसे विराट की टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत विरासत का प्रतीक बताया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा है ”क्या आप इस बात को फैलाने में मदद कर सकते हैं कि अगले आरसीबी मैच में फैंस टेस्ट की सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम आएं? विराट कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए ऐसा करें. कोहली ने हममें से बहुत से लोगों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करवाया है. मैं भले ही उन्हें सफेद जर्सी में खेलते हुए कभी नहीं देख पाऊंगा, लेकिन मैं बस यह बताना चाहता हूं कि उनके पसंदीदा फॉर्मेट में उन्हें कितना प्यार किया जाता था.’
RCB fans request everyone to wear Test White jersey to give a great tribute to Virat Kohli. 👏❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
– Amazing initiative by the fans! pic.twitter.com/phcg0ZfGMQ
पोस्ट में आगे कहा गया, ‘यह दमदार जेस्चर साबित करेगा कि उनकी विरासत आंकड़ों से कहीं आगे है. यह फैंस के दिलों में बसती है. प्लीज इसके बारे में सोचें और इसे हकीकत बनाने में हमारी मदद करें. यह हममें से बहुतों के लिए बहुत मायने रखेगा. मैंने एक टेम्प्लेट भी बनाया है. मुझे यह भी लगता है कि हम चिन्नास्वामी के बाहर जर्सी देने के लिए फंड जुटा सकते हैं. यह हमारा सबसे अच्छा मौका है. भले ही जर्सी न हो, लेकिन सादे सफेद टी-शर्ट से काम चल सकता है.’ सोशल मीडिया पर भले ही मुहिम चलाई जा रही हो लेकिन ऐसा होगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं. अपने करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. करियर में उनके नाम 30 शतक हैं. कोहली ने 2011 में डेब्यू किया था और 12 मई 2025 को संन्यास ले लिया है. उन्होंने संन्यास लेते हुए पोस्ट में टेस्ट फॉर्मेट को लेकर लिखा था कि ‘मैंने इसे अपना सबकुछ दिया और इसने मुझे उम्मीदों से अधिक लौटाया.’
ये भी पढ़ें: क्या रिटायरमेंट के बाद विराट और रोहित से छिन जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट? सामने आया बड़ा अपडेट