---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: जोफ्रा आर्चर पर हरभजन सिंह ने ऐसा कह दिया, जिस पर मच गया ‘बवाल’, भज्जी को बैन करने की उठी मांग

Harbhajan singh big controversy: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू हो गया है. इस बीच 18वें सीजन की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हरभजन सिंहविवादों में घिर गए हैं. भज्जी पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं.

harbhajan singh in big controversy After racist remark on jofra archer
harbhajan singh in big controversy After racist remark on jofra archer

Harbhajan singh big controversy: 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 में नया विवाद खड़ा हो गया है. इस सीजन कॉमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को बैन करने की मांग उठ गई है. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में हरभजन सिंह ने राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर बवाल मच गया है. भज्जी पर आरोप है कि उन्होंने आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी की है. सोशल मीडिया पर हरभजन की इस टिप्पणी का एक वीडियो वायरल है, जिस पर फैंस नाराजगी जता रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हैदराबाद में 23 मार्च की दोपहरा  SRH vs RR का मुकाबला चल रहा था. इस मैच के 18वें ओवर में जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे. क्रीज पर  हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन थे, जो ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने इस ओवर में लगातार बाउंड्रीज लगाईं, तभी हरभजन ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है.’ इस बयान को लेकर फैन्स ने हरभजन सिंह की आलोचना शुरू कर दी है.

---Advertisement---

सोशल मीडिया पर हरभजन की हो रही आलोचना

हरभजन सिंह की इस विवादित टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में हैं. कई लोग इसे नस्लीय टिप्पणी बताते हुए बीसीसीआई और आईपीएल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि हरभजन या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस मामले में क्या कदम उठाती है.

जोफ्रा आर्चर का शर्मनाक रिकॉर्ड

मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 76 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. यह आईपीएल इतिहास में किसी गेंदबाज का सबसे महंगा प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन खर्च किए थे.

मैच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा.  SRH ने 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 286 रन कूटे, फिर RR को 242 रनों पर रोक दिया. जीत के हीरो ईशान किशन रहे, जिन्होंने 45 गेंदों पर शतक ठोका. उन्होंने 47 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ध्रुव जुरेल और ईशान किशन ने बजाई सैमसन के लिए खतरे की घंटी, टीम इंडिया से कटेगा पत्ता?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.