IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 की चैंपियन कौन सी टीम बनेगी? ये बड़ा सवाल है. आज रात इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. फाइनल को लेकर हर क्रिकेट फैंस उत्साहित है. सभी की नजरें शाम 7 बजकर 30 मिनट पर टिकी हैं. इस टाइम पर मुकाबले की पहली बॉल फेंकी जाएगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले में पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगे. दोनों इतिहास में कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. इसलिए इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है. इस खिताबी जंग से एक ऐसा आंकड़ा आसमने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया.
दरअसल, आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन मीम्स, वीडियो और पोस्ट्स के जरिए जमकर कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने इस महामुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक सर्वे कराया है. जिसके अनुससार, 51 फीसदी फैंस पंजाब किंग्स को जीत का दावेदार मान रहे हैं, जबकि आरसीबी के समर्थन में 49 फीसदी फैंस हैं. एक तरह से इस सर्वे में पंजाब ने बाजी मार ली है, जबकि आरसीबी पीछे रह गई. सर्वे में सामने आया 2 प्रतिशतत का करीबी अंतर दिखाता है कि यह फाइनल मुकाबला कितना रोमांचक होने वाला है.
ITS VERY CLOSE IN STAR SPORTS SOCIAL MEDIA BUZZ – RCB vs PBKS…!!! 🤯 pic.twitter.com/S04HLloD8i
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2025
आरसीबी 9 तो पंजाब 11 साल बाद फाइनल में पहुंची
आईपीएल 2025 में पंजाब की टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 2 में स्थान हासिल किया था. वहीं आरसीबी ने भी कमाल का खेल दिखाकर फैंस का खूब मनोरंजन किया है. आरसीबी जहां 9 साल बाद खिताबी मुकाबले में है तो वहीं पंजाब पूरे 11 साल बाद फाइनल में एंट्री कर पाई है. इस बार नया चैंपियन मिलेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर PBKS और RCB के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो IPL इतिहास में इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों ने 18-18 मैच जीते. ये आंकड़े बताते हैं कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी. दोनों इसी सीजन के क्वालिफायर-1 में भी भिड़ी थीं, तब बेंगलुरु ने 8 विकेट से मैच जीता था. इस सीजन दोनों के बीच चौथा मैच होगा, 2 में बेंगलुरु और 1 में पंजाब को जीत मिली.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
PBKS- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैश्यक.
RCB- विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा.
ये भी पढ़ें: पहले भी फाइनल में रजत पाटीदार को मात दे चुके हैं श्रेयस अय्यर, क्या फिर दोहराया जाएगा इतिहास?