---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Final में क्रिस गेल का अनोखा अंदाज, RCB की जर्सी, पंजाब की पगड़ी; बताया किसे कर रहे हैं सपोर्ट

IPL 2025 Final: क्रिस गेल आईपीएल 2025 के फाइनल में खास लुक में नजर आए, जहां उन्होंने आरसीबी की जर्सी और पंजाब की पगड़ी पहनकर दोनों टीमों को सपोर्ट किया. सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज की जमकर चर्चा हो रही है.

Chris Gayle

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स आमने-सामने हैं. पहली बार ऐसा होगा जब आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा. क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक सभी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. भारी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक स्टेडियम में पहुंचे हैं. वहीं, आईपीएल में खेलने वाले कई पूर्व क्रिकेटर भी इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे हैं.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी इस मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. वह इस फाइनल मैच में एक खास लुक में नजर आए, जिसने सोशल मीडिया पर नई चर्चा को जन्म दे दिया है. फैंस उनके लुक को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनकी मौजूदगी से फाइनल मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया है.

खास लुक में दिखे क्रिस गेल

आईपीएल 2025 के फाइनल में क्रिस गेल खास लुक में नजर आए. वह आरसीबी की जर्सी में दिखे, लेकिन उन्होंने सिर पर पगड़ी पहन रखी थी, जो पंजाब किंग्स की ओर इशारा कर रही थी. फैंस उनके इस लुक को दोनों टीमों को सपोर्ट करने का संकेत मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स गेल के इस अंदाज को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ऐसा रहा है गेल का आईपीएल करियर

गेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में 142 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 141 पारियों में उन्होंने 4965 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 175 रन है. उनके नाम इस टूर्नामेंट में 6 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं. गेल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और आरसीबी, दोनों टीमों के लिए खेला है. यही वजह है कि वह फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों का समर्थन करते नजर आए.

ये भी पढ़ें:- RCB vs PBKS: फाइनल मैच से पहले ही ऑरेंज-पर्पल कैप का हुआ फैसला! कोहली-हेजलवुड की राह मुश्किल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts