IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल और दूसरा क्वॉलिफायर पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना तय था, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव पर बढ़े तनाव की वजह से पूरा टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया. अब आईपीएल फिर से 17 मई से शुरू होने वाला है.
पहला मुकाबला RCB और KKR के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 3 जून को होगा. हालांकि, BCCI ने अभी तक प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल को कोलकाता से शिफ्ट किया जा सकता है, क्योंकि वहां मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है.
कोलकाता में ही फाइनल करवाना चाहता है CAB
वहीं, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) फाइनल को अपने शहर में ही करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. रेवस्पोर्ट्ज़ के अनुसार, CAB ने कोलकाता के मौसम विभाग से 3 जून को संभावित मौसम के बारे में रिपोर्ट मांगी है. हालांकि, मौसम विभाग ने साफ-साफ कहा है कि अभी मौसम का सटीक अंदाजा लगाना जल्दबाजी होगी और 25 मई के आसपास ही मौसम की सही जानकारी मिल पाएगी.
इसी तरह CAB ने दिल्ली में इंडियन मौसम विभाग से भी बात की, लेकिन वहां से भी जवाब आया कि ये मामला कोलकाता ऑफिस देखेगा. अब CAB ने सारी रिपोर्ट्स BCCI को सौंप दी हैं. CAB के सूत्रों का कहना है कि “सिर्फ अनुमान के आधार पर कोलकाता से फाइनल मैच शिफ्ट करना सही नहीं होगा. उन्हें उम्मीद है कि BCCI सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लेगा.”
🚨 BIG UPDATE ON IPL FINAL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2025
– CAB reached out to the Regional Meteorological Centre in Kolkata asking for the report on the weather pattern on June 3rd, the report has been submitted to the BCCI. [Gargi Raut from RevSportz]
They have requested the right to host the final. pic.twitter.com/XBJsR8TuEb
अभी भी बाकी है उम्मीद
BCCI ने अभी तक प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू की घोषणा नहीं की है, लेकिन CAB को अब भी पूरी उम्मीद है कि फाइनल कोलकाता में ही होगा. एक अधिकारी ने कहा, “हमने हर आयोजन अच्छे से किया है. मौसम का अनुमान इतनी जल्दी नहीं लगाया जा सकता और हमने सारे जरूरी कागजात भी दे दिए हैं.”
आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता को इसीलिए मिला था क्योंकि 2024 में KKR ने खिताब जीता था. लेकिन अगर BCCI ने कोलकाता से फाइनल शिफ्ट किया, तो हो सकता है कि 2025 T20 वर्ल्ड कप के कुछ बड़े मैच ईडन गार्डन्स को दे दिए जाएं.
क्या दिल्ली को मिलेगी प्लेऑफ मैचों की मेजबानी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली भी इस बार आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों की मेजबानी की रेस में शामिल है. वहीं, सबसे मजबूत दावेदार फिलहाल अहमदाबाद को माना जा रहा है, जहां फाइनल खेले जाने की संभावना सबसे ज्यादा है. सूत्रों के मुताबिक, 3 जून के आसपास कोलकाता में भारी बारिश की आशंका के चलते फाइनल को वहां से शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है.
एक सूत्र ने बताया, “कोलकाता में फाइनल की तय तारीख के दौरान बारिश की संभावना थी, इसलिए BCCI ने सुरक्षित विकल्प तलाशना शुरू किया. फिलहाल अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई में मौसम साफ रहने का अनुमान है.” आईपीएल 2025 के अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार, क्वालिफायर-1 अब 29 मई को और क्वालिफायर-2 1 जून को खेला जाएगा. वहीं, एलिमिनेटर मुकाबला 15 मई को होगा.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे तो दया आ रही है’, विराट की जगह लेने वाले खिलाड़ी पर इंग्लैंड से आया डराने वाला बयान, दिग्गज ने कही बड़ी बात