आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (20 मई) को हुई अहम बैठकों के दौरान यह फैसला लिया. फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा, जबकि क्वालिफायर 2 भी इसी शहर में 1 जून को आयोजित किया जाएगा.
🚨 News 🚨
Schedule for TATA IPL 2025 Playoffs announced.
Additionally, Match no. 65 between #RCB and #SRH shifted to Lucknow from Bengaluru.
🔽 Details | #TATAIPL---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
मुल्लांपुर को मिला बड़ा मौका
इस बार प्लेऑफ के शुरुआती दो मुकाबले – क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर – 29 और 30 मई को मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई ने वेन्यू तय करते समय मौसम की स्थिति को प्रमुखता दी है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे मॉनसून की दस्तक शुरू हो रही है.
🚨 NARENDRA MODI STADIUM TO HOST THE FINAL OF IPL 2025 🚨
– Mullanpur likely to host the first 2 Play-off matches. [Cricbuzz] pic.twitter.com/FiFhhvYecr---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 20, 2025
अहमदाबाद और मुल्लांपुर ही क्यों?
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, इन स्थानों का चयन मौसम की स्थिरता, प्रशंसकों की संख्या समाहित करने की क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर किया गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले भी बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल हो चुके हैं और इसकी 1 लाख से अधिक दर्शक क्षमता इसे एक आदर्श विकल्प बनाती है. वहीं, मुल्लांपुर का नया स्टेडियम हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हुआ है और बोर्ड इसे एक उभरते वेन्यू के रूप में पेश करना चाहता है.
Destination ▶ Playoffs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
🏟 New Chandigarh
🏟 Ahmedabad
Presenting the 2️⃣ host venues for the #TATAIPL 2025 playoffs 🤩 pic.twitter.com/gpAgSOFuuI
आईपीएल 2025 प्लेऑफ शेड्यूल
- क्वालिफायर 1: गुरुवार, 29 मई – न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़
- एलिमिनेटर: शुक्रवार, 30 मई – न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़
- क्वालिफायर 2: रविवार, 1 जून – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- फाइनल: मंगलवार, 3 जून – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
बारिश के कारण बोर्ड ने लिया फैसला
गौरतलब है कि पहले ये मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में होने थे, लेकिन एक सप्ताह के स्थगन के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मौसम और अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नए स्थान तय किए. वहीं लीग चरण में मैच नंबर 65 – आरसीबी बनाम एसआरएच अब लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले यह मुकाबला बेंगलुरु में होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते स्थान बदलना पड़ा. इसके साथ ही 20 मई से शुरू होने वाले शेष लीग मैचों में एक अतिरिक्त घंटा खेलने की शर्त में जोड़ा गया है, जैसा कि प्लेऑफ में होता है.
3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई
आईपीएल 2025 में अब तक तीन टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स क्वालिफाई कर चुकी है. अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत का टीम इंडिया में लौटना मुश्किल? दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान