RCB vs PBKS IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज (3 जून) आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ऐसे में इस बार आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलने वाला है. लेकिन मैच से पहले आरसीबी की टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. टीम के दो स्टार खिलाड़ियों का फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी फाइनल मैच मिस कर सकते हैं.
RCB के 2 स्टार खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस
दरअसल, आरसीबी के दो अहम खिलाड़ी टिम डेविड और फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 के फाइनल में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. फाइनल शुरु होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और कप्तान रजत पाटीदार तक को नहीं पता कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन मौजूद रहेगा. प्री-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब पाटीदार से पूछा गया कि टिम डेविड खेलेंगे या नहीं, तो उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक कुछ नहीं पता, डॉक्टरों ने कहा है कि शाम तक ही क्लियर हो पाएगा.”
बता दें कि, टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और इसी वजह से उन्होंने पिछले दो मैच भी मिस किए थे. वहीं फिल सॉल्ट भी प्रैक्टिस सेशन से गायब रहे और खबर है कि वो जल्दी ही पापा बनने वाले हैं. ऐसे में उनका भी खेलना तय नहीं है.
🚨 PHIL SALT IS LIKELY MISS THE IPL FINAL 🚨
— VIKAS (@VikasYadav69014) June 3, 2025
– He is not available in yesterday Pratice Session. pic.twitter.com/CUJNmAJNYe
RCB की बढ़ी मुश्किलें
अगर दोनों खिलाड़ी फाइनल में नहीं खेल पाते, तो ये आरसीबी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. एक तरफ टिम डेविड एक भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं, तो वहीं फिल सॉल्ट पूरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और टीम के टॉप स्कोरर में से एक हैं. सॉल्ट ने इस सीजन में 12 पारियों में 175.9 के स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर वह फाइनल मैच से बाहर होते हैं तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती है.
इतिहास रचने का सुनहरा मौका
गौरतलब है कि आरसीबी अब तक तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन हर बार खिताब हाथ से फिसल गया. इस बार फैंस को उम्मीद है कि टीम इतिहास रचेगी. लेकिन अगर इस अहम मुकाबले से पहले ही दो बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाते हैं, तो मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.
वहीं, पंजाब किंग्स की टीम भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है. लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली इस टीम को भले ही क्वालिफायर-1 में आरसीबी से हार मिली थी, लेकिन फिर टीम ने क्वालिफायर-2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Final: RCB का दिल टूटा, पंजाब ने मारी ‘बाजी’, इस आंकड़े ने फैंस को चौंकाया