RCB vs PBKS: सीजन 18 की शुरुआत के समय पंजाब किंग्स की टीम कमजोर नजर आ रही थी. जिसका सबसे बड़ा कारण फ्रेंचाइजी के पास अच्छे सलामी बल्लेबाज का नहीं होना था. कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उभरते हुए बल्लेबाज प्रियांश आर्या पर भरोसा जताया. अब फाइनल मुकाबले में प्रियांश आर्या ने बल्ले के साथ इतिहास रच दिया है. जिसके साथ ही उन्होंने आरसीबी के स्टार खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Priyansh Arya, please recreate that innings today. pic.twitter.com/HB2qxqstB6
---Advertisement---— 𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐕𝐞𝐫𝐬𝐞 (@Hitt_Verse) June 3, 2025
प्रियांश आर्या ने किया बड़ा कमाल
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या फाइनल मुकाबले में बड़ा प्रभाव नहीं डाल सके. वो 19 गेंदों में सिर्फ 24 रन ही जोड़कर पवेलियन लौट गए. हालांकि अपनी 24 रनों की पारी के साथ उन्होंने इस सीजन में 475 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वो डेब्यू सीजन में आईपीएल इतिहास में बतौर अनकैप्ड भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के नाम दर्ज था. उन्होंने आईपीएल 2020 में डेब्यू करते हुए 473 रन बनाए थे. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर भी हैं, जिन्होंने 2015 में 439 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, तोड़ा शिखर धवन का महारिकॉर्ड
आर्या ने इस सीजन किया कमाल
सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 17 मैच में 27.94 की औसत से 475 रन बनाए हैं. इस सीजन आर्या ने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. आर्या का आईपीएल 2025 में स्ट्राइक रेट 179.25 का रहा है. प्रियांश आर्या ने इस सीजन में शुरुआत तो बेहद शानदार की, लेकिन आखिरी कुछ मुकाबलों में वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. जिसके कारण ही वो 500 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पंजाब किंग्स की टीम ने अपने फैंस को फाइनल मुकाबले में निराश किया है.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: हवा में उड़ते हुए फिल साल्ट ने पकड़ा शानदार कैच, कोहली-पाटीदार भी रह गए दंग