---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 Final: इन 3 खिलाड़ियों के खिलाफ RCB को बनाना होगा प्लान, नहीं तो हो जाएगा काम तमाम

IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स की टीम प्लेइंग 11 में बारे में विचार कर रही है. ऐसे में आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा. नहीं तो ये खिलाड़ी उनका काम तमाम कर सकते हैं.

Punjab Kings Playing 11
Punjab Kings Playing 11

IPL 2025 Final: सीजन 18 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर 2 ऐसी टीमें फाइनल में भिड़ेगी, जिन्होंने पहले कभी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में दोनों के पास इतिहास रचने का मौका है. इस बीच पंजाब किंग्स की टीम प्लेइंग 11 में बारे में विचार कर रही है. ऐसे में आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के इन 3 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा. नहीं तो ये खिलाड़ी उनका काम तमाम कर सकते हैं. 

टॉप ऑर्डर 

सलामी बल्लेबाजी में फिर एक बार प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ही नजर आने वाले हैं. दोनों ही बल्लेबाज पिछले 2 मैच से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके पहले इन खिलाड़ियों ने रनों की बारिश की थी. ऐसे में फाइनल मुकाबले में दोनों ही युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव डालना चाहेंगे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे जोश इंग्लिस ने पिछले कुछ मुकाबलों में रनों की बारिश की है. ऐसे में इंग्लिस अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे. 

मिडिल ऑर्डर 

मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. अय्यर लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं. क्वालिफायर वाली फॉर्म अब अय्यर फाइनल में भी रिपीट करना चाहेंगे. नंबर 5 पर नेहाल वढेरा खेलते हुए नजर आएंगे. वढेरा ने बल्ले के साथ पिछले मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं नंबर 6 पर शशांक सिंह को मौका मिल सकता है. शशांक सिंह फाइनल में रन बनाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने का भरसक प्रयास करेंगे. 

---Advertisement---

लोअर ऑर्डर 

बात लोअर ऑर्डर की करें तो उसमें मार्कस स्टोइनिस नजर आएंगे. मार्कस को इस सीजन जब भी मौका मिला है तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम रन जोड़े हैं. फाइनल में भी वो इसी बात को दोहराना चाहेंगे. वहीं नंबर 8 पर ऑलराउंडर अजमातुल्लाह ओमरजई नजर आएंगे. ओमरजई ने भी अब तक गेंद और बल्ले दोनों के साथ प्रभावित किया है. 

गेंदबाज

गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. दोनों ही खिलाड़ियों को इस मुकाबले में अपना प्रभाव डालना होगा. इन दोनों ही गेंदबाजों से आरसीबी के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. इसके अलावा गेंदबाजी में काइल जैमीसन और विजयकुमार वैशाख भी नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों से बनेगी ड्रीम टीम परफेक्ट, कप्तानी के लिए ये बल्लेबाज है सबकी पसंद

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमातुल्लाह ओमरजई, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन. 

इंपैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैशाख

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगर RCB की जीत हुई तो कैसे मनेगा जश्न? फैंस अभी से करने लगे तैयारी!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.