---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Final: कौन जीतेगा खिताब? गावस्कर से लेकर क्लार्क तक, 6 दिग्गजों ने लिया इस टीम का नाम

IPL 2025 Final: आईपीएल 205 का फाइनल PBKS vs RCB के बीच होने जा रहा है. दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया है. आज खिताबी मैच कौन जीतेगा? इसे लेकर 6 दिग्गजों ने RCB का नाम लिया.

IPL 2025 final RCB vs PBKS Winner Prediction
IPL 2025 final RCB vs PBKS Winner Prediction

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल होना है. 22 मार्च को जब 18वां सीजन शुरू हुआ था तो सभी के मन में एक ही सवाल था कि खिताब कौन जीतेगा? ये सवाल आज भी बना हुआ है, जिसका जवाब आज रात को मिलेगा. फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें कभी ट्रॉफी नहीं जीतीं.

इस बार कौन सी टीम खिताब जीतेगी? इसे लेकर क्रिकेट जगत के 5 दिग्गजों ने बड़ी भविष्यवाणी की है. इन सभी ने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB का नाम लिया.

---Advertisement---

1. सुनील गावस्कर

---Advertisement---

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने RCB की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा पिछले आठ मैचों में RCB ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे आत्मविश्वास बढ़ा है. उनकी टीम संतुलित है और उनके पास खिताब जीतने की पूरी क्षमता है.

2. तिलकरत्ने दिलशान क्या बोले?

    RCB के लिए 2011 से 2013 तक खेलने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने भी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा RCB इस बार चैंपियन की तरह खेली है. उनकी टीम पूरी तरह संतुलित है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे खिताब जीतेंगे.’

    3. हर्शल गिब्स ने क्या कहा?

      साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स ने भी RCB को फेवरिट बताया. उन्होंने कहा मेरी पसंदीदा टीम RCB है. अगर पंजाब पहले बल्लेबाजी करती है, तो RCB आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी हर क्रिकेट फैन RCB को ट्रॉफी उठाते देखना चाहता है.’

      4. डेविड वॉर्नर

        ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर रहे डेविड वॉर्नर ने भी कहा कि इस बार RCB ट्रॉफी जीतेगी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को ‘मैन ऑफ द मैच’ बन सकते हैं.

        5. शेन वॉटसन

        आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा, विराट कोहली इस बार फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेंगे और RCB को खिताब दिलाएंगे.’

        6. माइकल क्लार्क

        ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क* ने कहा ‘RCB में सबसे ज्यादा एक्स-फैक्टर हैं. विजेता चुनना मुश्किल है, लेकिन मेरी भविष्यवाणी है कि RCB फाइनल जीत सकती है.’

          दोनों टीमों को पहले खिताब का इंतजार

          दरअसल, पिछले 17 सालों में आरसीबी ने एक भी खिताब नहीं जीता है. ये टीम 3 बार फाइनल खेली और तीनों ही हारी. आखिरी बार वो 2016 में खिताबी जंग लड़ी थी, जहां SRH ने उसे रोमांचक अंदाज में हरा दिया था. अब पूरे 9 साल बाद वो फाइनल में पहुंची है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है. ये टीम भी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दिग्गजों की भविष्यवाणी सही साबित होती है या पंजाब इतिहास रचता है.

          ये भी पढ़ें: IPL 2025 Final: RCB का दिल टूटा, पंजाब ने मारी ‘बाजी’, इस आंकड़े ने फैंस को चौंकाया

          BBL में खेलेंगे विराट कोहली? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये प्लान, BCCI से चल रही बातचीत

          HISTORY

          Written By

          Bhoopendra


          Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

          Live News

          ---Advertisement---


          N24 Shorts Logo

          SHORTS

          IND vs ENG
          क्रिकेट

          इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

          IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

          View All Shorts