IPL 2025 Final: पहली बार चैंपियन बनी RCB, बरसे करोड़ों रुपये- जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली, जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले. इसके अलावा कई खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का समापन हुआ एक ऐतिहासिक मैच के साथ, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, खिताबी जीत के साथ ही इनामों की भी बारिश हुई.
चैंपियन और रनर-अप पर पैसों की बारिश
फाइनल के बाद हुई अवॉर्ड सेरेमनी में विजेता टीम RCB को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई, जबकि पंजाब किंग्स को उपविजेता बनने पर 12.5 करोड़ रुपये मिले. तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ और चौथे स्थान वाली गुजरात टाइटन्स को 6.5 करोड़ रुपये की राशि मिली.
Moments he will never forget 🏆
Moments they will never forget 🤩
🎥 Virat Kohli 🤝 The #RCB faithful ❤#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/ObyJxRI0C0---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL 2025 अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट
🔹 ऑरेंज कैप (सबसे ज़्यादा रन): साई सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स) – 759 रन, ₹10 लाख
🔹 पर्पल कैप (सबसे ज़्यादा विकेट): प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटन्स) – 25 विकेट, ₹10 लाख
🔹 इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: साई सुदर्शन, ₹10 लाख
🔹 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर: सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस), ₹15 लाख
🔹 सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: वैभव सूर्यवंशी – Tata Curv EV कार
🔹 मोस्ट सिक्सेस: निकोलस पूरन, ₹10 लाख
🔹 मोस्ट डॉट बॉल्स: मोहम्मद सिराज, ₹10 लाख
🔹 बेस्ट कैच ऑफ द सीजन: कामिंदु मेंडिस, ₹10 लाख
🔹 मोस्ट चौके: साई सुदर्शन, ₹10 लाख
🔹 फेयर प्ले अवॉर्ड: चेन्नई सुपर किंग्स
🔹 पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: DDCA (दिल्ली), ₹50 लाख
फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिए गए अवॉर्ड्स
🔸 प्लेयर ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
🔸 सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: जितेश शर्मा
🔸 फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: शशांक सिंह
🔸 सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: शशांक सिंह
🔸 ऑन द गो फोर ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
🔸 ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
टॉप परफॉर्मर्स – IPL 2025
सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- साई सुदर्शन – 759 रन
- सूर्यकुमार यादव – 719 रन
- विराट कोहली – 657 रन
- शुभमन गिल – 650 रन
- मिचेल मार्श – 627 रन
सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
- प्रसिद्ध कृष्णा – 25 विकेट
- नूर अहमद – 24 विकेट
- जोश हेज़लवुड – 22 विकेट
- ट्रेंट बोल्ट – 22 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 21 विकेट
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Final RCB vs PBKS Highlights: खत्म हुआ 18 साल का इंतजार, चैंपियन बनी आरसीबी