---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 Final: श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, रोहित-धोनी भी नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड

IPL 2025 Final: कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन में रिकॉर्ड्स की बारिश कर रहे हैं. फाइनल मुकाबला जीतने के बाद श्रेयस अय्यर एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. जिसे दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी कभी नहीं कर पाए. ऐसे में श्रेयस इस रेस में सबसे आगे निकल जाएंगे. 

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती होगी. कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन में रिकॉर्ड्स की बारिश कर रहे हैं. फाइनल मुकाबला जीतने के बाद श्रेयस अय्यर एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. जिसे दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी कभी नहीं कर पाए. ऐसे में श्रेयस इस रेस में सबसे आगे निकल जाएंगे. 

श्रेयस अय्यर रच सकते हैं इतिहास 

आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को चैंपियन बना चुके श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. श्रेयस रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बाद तीसरे कप्तान बन जाएंगे. उन्होंने बतौर कप्तान लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई है. इसके अलावा अय्यर 2 अलग टीमों को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले पहले कप्तान बन सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है. वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार विजेता बनाया है, लेकिन 2 टीमों को इन दिग्गजों ने चैंपियन नहीं बनाया है. अय्यर बतौर कप्तान अब खुद को साबित कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये टीम जीतने जा रही खिताब, Final से पहले अंबाती रायुडू की बड़ी भविष्यवाणी

---Advertisement---

पंजाब किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं अय्यर 

इस सीजन में श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया है. क्वालिफायर 2 में तो अकेले दम पर अय्यर ने अपनी टीम को विजेता बनाया है. हालांकि पंजाब किंग्स की टीम को चैंपियन बनने के लिए आरसीबी को हराना होगा. आरसीबी की टीम ने इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली रनों की बारिश कर रहे हैं. अय्यर की टीम को कोहली का तोड़ ढूंढना होगा तभी वो चैंपियन बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: योगराज सिंह ने की IPL फाइनल के लिए भविष्यवाणी, RCB और PBKS के बीच कौन बनेगा चैंपियन?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG
क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आपस में भिड़ेंगी 2 भारतीय टीमें, बोर्ड ने क्यों लिया ये फैसला?

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर आज टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेलने वाली है. ये मैच सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि इसके बाद 20 जून से सीधे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस मैच में टीम के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी पैनी नजरें होंगी.

View All Shorts