RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज (3 जून) आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ऐसे में दोनों टीमें अपनी सबसे दमदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी. हालांकि, इस मैच में पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इसके पीछे की एक खास वजह बताई जा रही है.
फाइनल में नहीं खेलेंगे चहल?
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल इस का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उन्होंने एक हैट्रिक भी ली है, लेकिन चोट की वजह से दो मैच मिस करने पड़े थे. क्वालीफायर-2 में जब वो वापसी करते दिखे, तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या फाइनल में चहल प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं? फाइनल में चहल के खेलने की संभावना बहुत कम दिखाई दे रही है.
One last dance . . . 💫 ☝️ 🧿 pic.twitter.com/JsmUDYJMP3
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) June 2, 2025
IPL फाइनल में चहल का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि चहल अलग-अलग टीमों से दो बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं. वे 2016 में RCB के लिए और फिर 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए फाइनल में उतरे थे, लेकिन दोनों बार उनकी टीम को हार मिली. 2016 में SRH के खिलाफ चहल ने 39 रन देकर 1 विकेट लिया था और 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट. अब देखना होगा कि क्या वो इस बार पंजाब किंग्स के साथ तीसरी बार फाइनल खेलते हैं या फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाते हैं.
*Yuzvendra Chahal has faced heartbreak in both his IPL final appearances… 💔😕*
— Jitendra Kumar (@JitendraKumar41) June 3, 2025
_Can he rewrite the script in his third shot at glory? 🏆👀_ pic.twitter.com/nDWy6rQjKR
चहल नहीं तो कौन?
अगर चहल को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह हरप्रीत बरार को मौका मिल सकता है. हरप्रीत ने पिछले कुछ मैचों में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वो खास तौर पर विराट कोहली और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजो को परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा वो जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Final: क्या बारिश बिगाड़ेगी RCB vs PBKS का महामुकाबला? जानें अहमदाबाद का मौसम अपडेट