Stephen Fleming on CSK Defeat: आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 5 खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इस बार सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है. 42 मैचों के बाद टीम ने 9 में से सिर्फ 2 जीत हासिल की हैं, बाकी 7 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी. हैरानी की बात ये है कि इसमें से 4 हार उसके घरेलू मैदान चेपॉक में आई हैं. 4 अंकों के साथ ये टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है और उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं.
25 अप्रैल को जब सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 5 विकेट से हराया तो टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आखिरकार अपनी बड़ी गलती मान ली. कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम की हार के पीछे की वजहों का खुलासा किया. स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि मेगा ऑक्शन के दौरान टीम अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने में विफल रही, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा हमने अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा किया और नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया. यह हमारी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ‘हमारे पास सीज़न की शुरुआत में एक अच्छा स्क्वॉड था, लेकिन प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में भारी कमी रही, इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं.’
Did CSK get it wrong at the auction? Yes, says Stephen Fleming
🗣 https://t.co/up4TBAM7M8 | #IPL2025 pic.twitter.com/At5ffK5EeM---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 26, 2025
हमारे लिए ऑक्शन अच्छा नहीं रहा- स्टीफन फ्लेमिंग
टीम को मिल रही बार-बार हार के बाद स्टीफान फ्लेमिंग ने अपने बयान में कहा ‘ऑक्शन में कई टीमों ने हमसे बेहतर खिलाड़ियों को चुना. हम इसे सही तरीके से नहीं कर पाए हैं. हमें इस पर विचार करने की जरूरत है. हमारे लिए ऑक्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितना हो सकता था या यह उस तरह से हम काम नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे.’
नीलामी बहुत तेजी से होने वाली प्रक्रिया है
स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा ‘नीलामी बहुत ही तेजी होने वाली प्रक्रिया है. यह एक तरीके से 25 घर खरीदने से जैसी होती है. इसलिए आप इसके अंत में मानसिक और कभी-कभी शारीरिक रूप से थक जाते हैं और ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी भी लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है, हम लय में आने से बहुत दूर नहीं हैं.’
नए खिलाड़ियों से उम्मीद
फ्लेमिंग ने बताया कि राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, और विजय शंकर जैसे बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट से टीम की बल्लेबाजी और कमजोर हो गई. कोच ने युवा खिलाड़ियों आयुष म्हात्रे, शेख रशीद और डेवाल्ड ब्रेविस से अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ‘हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगले सीजन में बेहतर वापसी करेंगे.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025, CSK vs SRH Highlights: चेन्नई को हराकर हैदराबाद ने रचा इतिहास, धोनी की टीम प्लेऑफ की रेस से हुई लगभग बाहर