---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग ने सिराज को लेकर RCB को लगाई फटकार, टीम के पूर्व कप्तानों पर भी जमकर बरसे

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर हर तरफ छाए हुए हैं. पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उनको रिटेन नहीं करने पर आरसीबी को लताड़ लगाई है. आप भी जानिए उन्होंने क्या कहा

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IPL 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीजन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले वो 7 साल तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया. मेगा ऑक्शन में गुजरा ने उनको 12.25 करोड़ में खरीद लिया. आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. मैच में उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. आरसीबी के खिलाफ सिराज के प्रदर्शन को देख अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने फ्रेंचाइजी को जमकर फटकार लगाई है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

RCB पर बरसे वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज को रिटेन न करने को लेकर कहा, ‘फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इसकी कोई गारंटी नहीं होती कि टीम आपको रिटेन करेगी ही. अब वो गुजरात की टीम में है और क्या पता तीन साल बाद ये टीम भी उनको रिलीज कर दे. खिलाड़ियों को इसकी आदत हो जाती है. आज उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. जिसके लिए वो 7 सालों तक खेले. वो कुछ साबित करने के लिए खेल रहे थे. उन्होंने दिखा दिया कि आपने मुझे रिटेन नहीं किया अब मैं. आपके ही बल्लेबाजों को आउट करूंगा.’

आरसीबी के कप्तान उनका इस्तेमाल नहीं कर पाए

सहवाग ने साफ तौर पर कहा कि ‘आरसीबी के कप्तान सिराज को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए. पारी के आखिरी ओवरों में हर गेंदबाज की पिटाई होती है. मैंने आज तक ऐसा कोई गेंदबाज नहीं देखा जो कि डेथ ओवरों में रन नहीं देता हो फिर चाहें वो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह क्यों ना हों.’

ये भी पढ़िए- Tanusree Sarkar ने एक ही मैच में 2 शतक ठोक मचाया कोहराम, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.