---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले बदल गई दिल्ली की टीम!, नए चैंपियन की हुई एंट्री

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम में नए चैंपियन की एंट्री हुई है. फ्रेंचाइजी ने नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है.

IPL 2025 DC

Delhi Capitals: आईपीएल (IPL) 2025 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा ऐलान किया है. टीम ने पूर्व इंग्लिश कोच मैथ्यू मॉट को अपना नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. मॉट अब आईपीएल के नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ का अहम हिस्सा होंगे और टीम की रणनीति को मजबूती देंगे.

मैथ्यू मॉट के पास कोचिंग का व्यापक अनुभव है. उनकी कोचिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब मॉट आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नई भूमिका में नजर आएंगे और टीम की रणनीति को मजबूती देने का काम करेंगे.

---Advertisement---

दिल्ली का पहला मैच लखनऊ के खिलाफ

आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 18वें सीजन का उद्घाटन मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. नए सीजन का पहला और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.

ये भी पढ़ें:- AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश बनी बाधा, रावलपिंडी में टॉस का इंतजार

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.