धोनी ने की छठा IPL खिताब जीतने की तैयारी, नए सीजन से पहले टीम से जुड़ा नया चैंपियन
महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सीएसके ने अपनी टीम के साथ एक नए दिग्गज को जोड़ा है, जो टूर्नामेंट के दौरान चेपॉक के किले को और भी 'अभेद्य' बना देगा. पढ़ें पूरी खबर...
                                IPL सीजन-18 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे अमीर और बड़ी T20 लीग का बिगुल आगामी 22 मार्च से बज भी जाएगा. जिसे लेकर तमाम टीमों की तरफ से तैयारियां जारी हैं. इसी कड़ी में लीग की सबसे कामयाब फ्रैंचाइज़ियों में शामिल महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ने आगामी सीज़न से पहले अपने सपोर्ट स्टाफ में एक दिग्गज की एंट्री कराई है. ये दिग्गज हैं ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी इंटरनेशनल टीमों के साथ बतौर बोलिंग कोच काम कर चुके श्रीधरन श्रीराम. आगामी आईपीएल सीज़न में श्रीराम सीएसके के स्पिन बोलिंग कोच होंगे.
Say Yellove to our assistant bowling Coach Sriram Sridharan! 💛💪🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 24, 2025
Brought up from the tracks of Chepauk to a packed portfolio of coaching tenures in Australia and Bangladesh, he embarks on this new
journey with the pride! 🦁🥳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/adrzPFnwlq
चेपॉक का किला होगा और मजबूत
गौरतलब है कि आईपीएल में सीएसके का होम वेन्यु चेन्नई का चेपॉक मैदान है, जहां की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मुफीद मानी जाती है. ऐसे में श्रीधरन आगामी सीज़न में सीएसके की फिरकी डिपार्टमेंट को और खतरनाक बनाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे. आईपीएल में श्रीधरन के लिए सीएसके के साथ काम करने का ये पहला मौका होगा. हालांकि श्रीधरन इससे पहले आईपीएल में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भी बतौर स्पिन बोलिंग कोच काम कर चुके हैं.
सीएसके के दिग्गजों से जुड़ेंगे श्रीधरन
श्रीधरन भारत के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं, हालांकि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा खास नहीं रहा है लेकिन स्पिन बोलिंग और फिरकी की कला में उन्हें महारत हासिल है. आगामी सीज़न में भी चेन्नई की टीम में कई बड़े स्पिन गेंदबाज़ खेलते दिखेंगे जिनमें से कुछ नामों को तो टीम ने पिछली मेगा ऑक्शन में ही अपने साथ जोड़ा है. ऐसे कुछ नामों में भारत से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा न्यूज़ीलैंड से रचिन रवींद्र और अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज़ नूर अहमद पर सभी की नजर रहेगी. 2025 सीज़न में चेन्नई अपना पहला मैच रविवार 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेलने वाली है.
𝗪𝗜𝗧𝗛 𝗬𝗢𝗨𝗥 𝗪𝗛𝗜𝗦𝗧𝗟𝗘𝗦 & 𝗬𝗘𝗟𝗟𝗢𝗩𝗘,
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 16, 2025
2⃣0⃣2⃣5⃣- Here we come! 🦁🔥 #WhistlePodu #TheSummerIsComing pic.twitter.com/Qx15ZejJhk
सीजन-18 के लिए सीएसके का पूरा स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK Match के दिन दिग्गज का ‘संन्यास’, बोले- ‘अब विदाई का वक्त आ गया है’