22 मार्च से आईपीएल के 18 वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. आईपीएल में पाकिस्तान को छोड़ दें तो सभी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. टूर्नामेंट को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने एक बार फिर से जहर उगलने का काम किया है. उन्होंने साफ कहा है कि ‘अगर बीसीसीआई भारत के खिलाड़ियों को किसी और देश में टूर्नामेंट खेलने के लिए नहीं भेजती है तो बाकी बोर्ड को भी इसमें स्टैंड लेना चाहिए.’
इंजमाम उल हक आईपीएल के लिए ऐसा पहली बार नहीं बोल रहे हैं. इससे पहले भी वो टूर्नामेंट को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा कोई भी कमर्शियल क्रिकेट नहीं खेलते है. भारतीय खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद किसी भी देश की फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: इस सीजन में कौन सी टीम का कप्तान सबसे महंगा और सस्ता, यहां देखिए पूरी लिस्ट