IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पूरी दुनिया में सबसे अमीर टी20 लीग है. इस लीग में हर क्रिकेटर खेलना चाहता है. इस लीग ने भारत ही नहीं दूसरे देशों को भी कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं. साल 2008 में शुरू हुए इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. हर साल खिलाड़ी नीलामी के जरिए अपनी-अपनी टीमों में शामिल होते हैं. खास बात यह है कि 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले सीजन यानी 2008 से इस लीग का हिस्सा हैं और IPL 2025 में भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
IPL 2025 चार दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होने वाला है. ये वही दिग्गज हैं, जिन्होंने अब तक पिछले सभी सीजन में हिस्सा लिया. इस लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और मनीष पांडे का नाम शामिल है. इसमें मनीष पांडे को छोड़कर बाकी तीन खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट का लीजेंड माना जाता है. वहीं मनीष पांडे ने भी कमाल के खेल से सभी का जीता, लेकिन वो इन खिलाड़ियों की जितनी ऊंचाइयां नहीं छू सके. इस बार सभी की नजर इन स्टार्स पर रहने वाली है.
ROHIT SHARMA HAS MORE IPL TROPHIES THAN ALL OTHER TEAMS. 🥶 pic.twitter.com/X2NmMkmolz
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) March 13, 2025
आईपीएल के हर सीजन में जलवा दिखाते रहे हैं यह 4 खिलाड़ी
- विराट कोहली (Virat Kohli)
RCB के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं. साल 2008 में पहला सीजन खेला था. उन्होंने कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी भी की. वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के बल्ले से अब तक 252 मैचों की 244 पारियों में 6065 रन निकले हैं, उनके नाम 8 शतक और 55 फिफ्टी हैं.
- एमएस धोनी (MS Dhoni)
इस दिग्गज को आईपीएल का सबसे सफल कप्तानों माना जाता है. धोनी की कप्तानी में CSK ने 5 बार खिताब जीता है. अब तक खेले गए 264 मैचों में धोनी ने 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 फिफ्टी शामिल हैं. इस बार धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर नजर आएंगे.
– Won CLT20 in 2010.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 20, 2025
– Won IPL in 2010.
– Won IPL in 2011.
– Won CLT20 in 2014.
– Won IPL in 2018.
– Won IPL in 2021.
– Won IPL in 2023.
CSK SIGNED MS DHONI "OTD IN 2008" & REST IS HISTORY 🐐 pic.twitter.com/yc78aXbQUV
- मनीष पांडे (Manish Pandey)
मनीष पांडे IPL में अब तक 7 टीमों से खेल चुके हैं. उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं, जिन्होंने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. वो इस लीग में शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे. इस बार केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे. मनीष ने अपने आईपीएल करियर में 171 मैचों में 3850 रन बनाए हैं, जिसमें 22 फिफ्टी और 1 शतक शामिल है.
- रोहित शर्मा (Rohit sharma)
मुंबई इंडियंस को 5 खिताब दिलाने वाले रोहित की कप्तानी शानदार रही है. उनकी बल्लेबाजी ने भी कई मैचों का रुख बदला है. रोहित इस बार बतौर बल्लेबाज नजर आएंगे. वो हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. 257 मैचों में हिटमैन ने 2 शतक और 43 फिफ्टी के दम पर 6628 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली से लेकर पंजाब तक, यहां देखिए सभी 10 टीमों के नए कप्तानों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली से लेकर पंजाब तक, यहां देखिए सभी 10 टीमों के नए कप्तानों की लिस्ट