IPL 2025: टी20 क्रिकेट के पॉपुलर होने के बाद साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से लगातार हर साल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है. आईपीएल ने भारत में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है. हर साल टैलेंटेड युवा खिलाड़ी विश्व स्तर के खिलाड़ियों के सामने अपनी छाप छोड़ते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर, उन्होंने स्टार नेटवर्क से खास बातचीत में अपनी जर्नी के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि आईपीएल के पहले सीजन में वो एक बॉल बॉय की भूमिका में थे.
बॉल बॉय से कप्तानी का सफर
स्टार नेटवर्क के साथ हुए एक इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर ने बताया कि ‘वो 13-14 साल की उम्र में आईपीएल में बॉल बॉय की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने उस सीजन के हर मैच में यही काम किया. मुंबई में आरसीबी और एमआई के बीच हुए मुकाबले में मुझे दिग्गज रॉस टेलर से मिलने का मौका भी मिला था. उस टाइम मैं बहुत शाए था तो मैं उनसे कुछ मांग नहीं पाया.’
केकेआर को जिताया खिताब
श्रेयस अय्यर अब टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. पिछले आईपीएल के सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी की थी और खिताब भी जिताया था. इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं और टीम ने उनकी कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था. इस सीजन वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है और कप्तानी भी सौंपी है.
श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी
श्रेयस अय्यर का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनको एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने दमदार वापसी की भारत के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसी तरह पिछले आईपीएल के सीजन में केकेआर को खिताब जिताने के बाद भी फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन नहीं किया. इस बार वो पंजाब किंग्स के कप्तान बनाए गए हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: पंजाब किंग्स का ये स्टार खिलाड़ी हुआ धोनी का मुरीद, ‘…वो मेरा नाम जानते हैं यही बड़ी बात हैं’