IPL 2025: राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर इस सीजन आईपीएल में अपने आप को जिंदा रखा है लेकिन इस मैच के बाद से वैभव सूर्यवंशी का नाम सुर्खियों आ गया है. उनके शतक के दम पर ही टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के जड़े. इस पारी के दम पर सूर्यवंशी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले लिए हैं. उनकी इस पारी को जिसने भी देखा वो खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाया. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम सभी दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की है. आइए आपको भी बताते हैं कि किसने क्या कहा है.
‘आईपीएल इतिहास की सबसे महान पारी…’
क्रिकबज से बात करते हुए साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने लिखा, ‘यह आईपीएल इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक है। वह सिर्फ 14 साल का है और उसके मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाए। उसने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो शानदार है।’
भारतीय टी20 कप्तान और मुंबई के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी ट्वीट कर लिखा, “इस युवा खिलाड़ी की आतिशी पारी को देखना अद्भुत था!”
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वैभव की निडरता, बैट स्पीड और एनर्जी ट्रांसफर ने इस शानदार पारी को जन्म दिया। नतीजा 38 गेंदों में 101 रन। शानदार खेला!’
युवराज सिंह भी हुए वैभव के फैन
वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह भी वैभव की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ’14 साल की उम्र में यह बच्चा दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहा है। नाम याद रखिए, वैभव सूर्यवंशी। अगली पीढ़ी का चमकता सितारा!’
𝗟𝗲𝗮𝘃𝗶𝗻𝗴 𝗮 𝗹𝗮𝘀𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗶𝗺𝗽𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
Praise of the highest order for the sensational Vaibhav Suryavanshi 👏🩷#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/K1McsTVQU8
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले यूसुफ पठान ने लिखा, ‘मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई! खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह किया। इस फ्रेंचाइजी में वाकई युवा खिलाड़ियों के लिए कुछ स्पेशल है। लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!’
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘मुझे कोई डर नहीं, मैं इतना नहीं…’, ताबड़तोड़ शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बड़ा बयान