IPL 2025 Full Schedule: बीसीसीआई ने मौजूदा समय में आईपीएल की तैयारियों को तेज कर दिया है. इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अब लगभग 36 दिनों का ही समय बचा हुआ है. जिसके कारण ही अब आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर होनी है.
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अब इस लीग को और बड़ा करने के लिए 10 के बजाय 13 मैदानों पर मैच आयोजित करने का फैसला किया है. पंजाब, राजस्थान, दिल्ली की टीम 2 मैदानों को अपना होम ग्राउंड बना रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा.
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE FOR IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/sTjhkz5TiR
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2025
इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
इस सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 भी इसी मैदान पर 23 मई को खेला जाएगा. एलिमिनेटर और क्वालीफायर 1 हैदराबाद में खेला जाएगा. क्वालीफायर 1 20 मई को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें इस सीजन में 2 मुकाबले खेलने वाली हैं, जोकि 23 मार्च और 20 अप्रैल को खेला जाएगा. जबकि सीएसके और आरसीबी की टीमें 28 मार्च और 3 मई को टकराने वाली हैं. मुंबई और बेंगलुरु की टीम इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेलेगी, जोकि 7 अप्रैल को खेला जाएगा.
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
BCCI announces schedule for TATA IPL 2025
Details 🔽
ये भी पढ़ें: IPL की किस टीम के पास हैं सबसे बड़ा फैन बेस? RCB, MI नहीं इस टीम की बोलती है तूती
बड़ी टीमों पर टिकी है फैंस की नजर
चेन्नई सुपर किंग्स टीम पहले 6 मुकाबले में से 4 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है. सभी टीमें नए सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. जिससे वो टूर्नामेंट के स्टार्ट में ही मजबूत नजर आए. इस सीजन में 12 दिन ऐसे हैं, जिस दिन 2 मुकाबले खेले जाने हैं. मेगा ऑक्शन के कारण अब सभी टीमें बड़े बदलाव के बाद मैदान पर उतरने वाली हैं. ऐसे में फैंस के लिए ये सीजन पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाला है.
Mark your calendars, folks! 🥳🗓#TATAIPL 2025 kicks off on March 2️⃣2️⃣ with a clash between @KKRiders and @RCBTweets 🤜🤛
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
When is your favourite team's first match? 🤔 pic.twitter.com/f2tf3YcSyY
ये भी पढ़ें: फिर कुछ भूल गए हिटमैन? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो वायरल