IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी टीमें इसको लेकर तैयारियों में भी जुटी हुई हैं. ये आईपीएल का 18वां सीजन है. इस बार टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे. जिसमें से 70 मुकाबले ग्रुप स्टेज के होंगे तो वहीं 4 प्लेऑफ के होंगे. 22 मार्च ने सीजन की शुरुआत होगी तो वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच होगा जो कि कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर होगा.
कब शुरू होगी प्लेऑफ की जंग?
20 मई को पहला क्वालीफायर 1 मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 21 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. 23 मई को क्वालीफायर 2 कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद दो टीमें फाइनल में जगह ना पाएंगी. इनके बीच फाइनल का मुकाबला 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा. पिछले साल की तरह ही इस बार भी 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा.
पूरी डिटेल जानने के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- इस कमेंटेटर ने हरभजन सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, जानें वजह