IPL 2025: क्या है चेन्नई सुपर किंग्स के इन 6 खिलाड़ियों का भविष्य? पूर्व खिलाड़ी ने सभी को चौंकाया
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के कुछ बड़े नामों ने बहुत ज्यादा निराश किया है. जिसके कारण ही अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 6 स्टार खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में बता दिया है. जिसको जानकर सभी हैरान रह जाएंगे.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में बुरी तरह से फेल हो गई. सीजन में 14 मुकाबले फ्रेंचाइजी ने खेले, जिसमें उनकी टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस बीच सिर्फ 4 मुकाबले ही सीएसके जीती है. इस बीच फ्रेंचाइजी के कुछ बड़े नामों ने बहुत ज्यादा निराश किया है. जिसके कारण ही अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 6 स्टार खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में बता दिया है. जिसको जानकर सभी हैरान रह जाएंगे.
Retain or release – which player would you keep? pic.twitter.com/OsrzPJ5Qt5
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 26, 2025
क्या है सीएसके के स्टार खिलाड़ियों का भविष्य
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अब खत्म हो चुका है. जिसके कारण ही इस टीम के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के बारे में चर्चा शुरू हुई. इस बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वरुण आरोन ने बताया कि अगले सीजन किन प्लेयर्स को रिटेन किया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के भी 6 खिलाड़ियों के बारे में बताया है. आरोन के मुताबिक फ्रेंचाइजी शिवम दुबे को फिर से रिटेन करेगी. वहीं दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी मथीशा पथिराना को भी अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: नॉकआउट मुकाबलों से पहले अनिल कुंबले ने बताई गुजरात टाइटंस की परेशानी, फ्लॉप राशिद का खोला राज़!
रवींद्र जडेजा को भी किया जा सकता है रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अगले सीजन के लिए भी रिटेन कर सकती है. वहीं वरुण आरोन का मानना है की फ्रेंचाइजी न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे को भी बाहर का रास्ता दिखा सकता है. आरोन ने भले ही सिर्फ इन 6 खिलाड़ियों के भविष्य पर बोला है, लेकिन फ्रेंचाइजी राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर और दीपक हुड्डा को भी रिलीज करने का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें: LSG vs RCB: टॉप 2 में जगह बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी आरसीबी, पंत की सेना बचाना चाहेगी इज्जत