IPL 2025: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 18वें सीजन का ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. पंजाब की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 97 रनों की तूफानी पारी खेली.
GOLDEN DUCK FOR GLENN MAXWELL. pic.twitter.com/ES6MvtIKgK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
मैक्सवेल ने ऐसे गंवाया विकेट
11वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, लेकिन साई किशोर की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे. अंपायर के इशारा करते ही वह पवेलियन की ओर चल दिए. हालांकि, रिप्ले में जब देखा गया तो गेंद विकेट से मिस हो रही थी. अगर मैक्सवेल रिव्यू लेते तो वह बच जाते.
BALL WAS MISSING THE STUMPS, GLENN MAXWELL DIDN'T REVIEW. 🤯 pic.twitter.com/Qv4QDOOnrR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, पहले मैच में ही बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
मैक्सवेल आउट होते ही अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में मैक्सवेल के बाद रोहित शर्मा (18), दिनेश कार्तिक (18), पीयूष चावला (16) और सुनील नरेन (16) का नाम शामिल है.
IPL में सबसे ज़्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- ग्लेन मैक्सवेल- 19
- रोहित शर्मा- 18
- दिनेश कार्तिक- 18
- पीयूष चावला- 16
- सुनील नरेन- 16
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्यों पूरा नहीं हो पाया श्रेयस अय्यर का शतक? शशांक सिंह ने बताया आखिरी ओवर का पूरा सच