---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सफेद हाथी बने ग्लेन मैक्सवेल, करोड़ों की बोली के बाद हर रन के लिए मिल रहे 5 लाख से ज्यादा

आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स के लिए 9 में से 7 मैच ही खेलने का मौका मिला है, जहां वो बल्ले से कुल 48 रन तो गेंद से 4 विकेट ही ले पाए हैं. ऐसे में मैक्सवेल से ज्यादा चर्चाएं उनके प्रदर्शन के लिए मिल रहे पैसे की हो रही हैं. जहां वो हर बनाए रन के लिए लाखों की कमाई कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर ...

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

आईपीएल 2025 से पहले हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा था. लेकिन जितनी उम्मीदें पंजाब ने मैक्सवेल से लगाई थीं, उससे कहीं ज्यादा निराशा अब तक उन्होंने अपनी टीम को दी है. मैक्सवेल ने अब तक सीज़न में खेले 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाज़ी का औसत महज 8.00 का रहा है, इन 48 रनों में भी 30 रन एक ही पारी में आए हैं. यानी बाकी 6 मैचों में उन्होंने मिलाकर सिर्फ 18 रन जोड़े हैं और हर बार जल्दी आउट हो गए. बल्ले से जब बात नहीं बनी तो मैक्सवेल को गेंदबाज़ी में आज़माया गया. यहां भी वो 8.46 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट निकाल पाए हैं.

करोड़ों की फीस लेकिन प्रदर्शन बेहाल

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च कर खरीदा था. आईपीएल में हर टीम को सीज़न के लीग स्टेज में 14 मैच खेलने होते हैं, यानी मैक्सवेल को हर मैच के करीब 30 लाख रुपए मिल रहे हैं. अब तक पंजाब ने सीज़न में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 48 रन और 4 विकेट के लिए मैक्सवेल का प्रदर्शन 2 करोड़ 70 लाख रुपए का हकदार बन चुका है. आसानी से समझने के लिए उनके हर विकेट को 10 रनों का योगदान मान भी लें तो भी उनका कुल योगदान 88 रन ही बैठता है. सीधे शब्दों में मैक्सवेल का हर रन पंजाब किंग्स को 3 लाख 7 हजार रुपए का पड़ रहा है. अगर इसे 48 ही माना जाए तो मैक्सवेल का हर रन 5 लाख 62 हज़ार रूपयों पर पड़ रहा है. अगर जो उनकी भारी-भरकम फीस के मुकाबले बहुत कम है.

---Advertisement---

पंजाब किंग्स की स्थिति और बढ़ती टेंशन

फिलहाल पंजाब किंग्स ने अपने 9 मैचों में 5 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं, टीम के 11 अंक हैं और रनरेट +0.177 है. टीम प्लेऑफ की रेस में तो अभी बनी हुई है, लेकिन शनिवार को केकेआर के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो जाने से पंजाब को एक ज़रूरी जीत से हाथ धोना पड़ा. अब आगे के मुकाबले टीम के लिए और भी अहम हो गए हैं और ऐसे में पंजाब को अपने बड़े खिलाड़ियों से बड़ी पारियों की सख्त ज़रूरत है. मुश्किल हालात में पंजाब की निगाहें ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी पारी और मैच जिताऊ प्रदर्शन की सख्त दरकार करेंगी. करोड़ों की बोली के बाद मैक्सवेल को अपनी कीमत चुकानी ही होगी, वरना अगले सीज़न से पहले मैक्सवेल एक बार फिर पंजाब फ्रैंचाइज़ी के लिए इतिहास बन सकते हैं.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: 19 हजार बच्चों को फ्री में मैच दिखा रही MI, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts