आईपीएल 2025 से पहले हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल को बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा था. लेकिन जितनी उम्मीदें पंजाब ने मैक्सवेल से लगाई थीं, उससे कहीं ज्यादा निराशा अब तक उन्होंने अपनी टीम को दी है. मैक्सवेल ने अब तक सीज़न में खेले 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाज़ी का औसत महज 8.00 का रहा है, इन 48 रनों में भी 30 रन एक ही पारी में आए हैं. यानी बाकी 6 मैचों में उन्होंने मिलाकर सिर्फ 18 रन जोड़े हैं और हर बार जल्दी आउट हो गए. बल्ले से जब बात नहीं बनी तो मैक्सवेल को गेंदबाज़ी में आज़माया गया. यहां भी वो 8.46 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट निकाल पाए हैं.
करोड़ों की फीस लेकिन प्रदर्शन बेहाल
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च कर खरीदा था. आईपीएल में हर टीम को सीज़न के लीग स्टेज में 14 मैच खेलने होते हैं, यानी मैक्सवेल को हर मैच के करीब 30 लाख रुपए मिल रहे हैं. अब तक पंजाब ने सीज़न में 9 मैच खेले हैं, जिसमें 48 रन और 4 विकेट के लिए मैक्सवेल का प्रदर्शन 2 करोड़ 70 लाख रुपए का हकदार बन चुका है. आसानी से समझने के लिए उनके हर विकेट को 10 रनों का योगदान मान भी लें तो भी उनका कुल योगदान 88 रन ही बैठता है. सीधे शब्दों में मैक्सवेल का हर रन पंजाब किंग्स को 3 लाख 7 हजार रुपए का पड़ रहा है. अगर इसे 48 ही माना जाए तो मैक्सवेल का हर रन 5 लाख 62 हज़ार रूपयों पर पड़ रहा है. अगर जो उनकी भारी-भरकम फीस के मुकाबले बहुत कम है.
पंजाब किंग्स की स्थिति और बढ़ती टेंशन
फिलहाल पंजाब किंग्स ने अपने 9 मैचों में 5 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं, टीम के 11 अंक हैं और रनरेट +0.177 है. टीम प्लेऑफ की रेस में तो अभी बनी हुई है, लेकिन शनिवार को केकेआर के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो जाने से पंजाब को एक ज़रूरी जीत से हाथ धोना पड़ा. अब आगे के मुकाबले टीम के लिए और भी अहम हो गए हैं और ऐसे में पंजाब को अपने बड़े खिलाड़ियों से बड़ी पारियों की सख्त ज़रूरत है. मुश्किल हालात में पंजाब की निगाहें ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी पारी और मैच जिताऊ प्रदर्शन की सख्त दरकार करेंगी. करोड़ों की बोली के बाद मैक्सवेल को अपनी कीमत चुकानी ही होगी, वरना अगले सीज़न से पहले मैक्सवेल एक बार फिर पंजाब फ्रैंचाइज़ी के लिए इतिहास बन सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 19 हजार बच्चों को फ्री में मैच दिखा रही MI, वजह जान आप भी करेंगे तारीफ